एक्सप्लोरर
'कुछ कुछ होता है' के चाइल्ड आर्टिस्ट Parzaan Dastur ने की गर्लफ्रेंड से शादी, देखिए तस्वीरें
परज़ान ने पिछले साल अक्टूबर में डेलना को प्रपोज़ करते हुए अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इसके बाद उन्होंने ये भी लिखा था कि वह शादी के लिए दिन गिन रहे हैं.
!['कुछ कुछ होता है' के चाइल्ड आर्टिस्ट Parzaan Dastur ने की गर्लफ्रेंड से शादी, देखिए तस्वीरें Parzaan Dastur marries girlfriend Delna Shroff in traditional Parsi ceremony. 'कुछ कुछ होता है' के चाइल्ड आर्टिस्ट Parzaan Dastur ने की गर्लफ्रेंड से शादी, देखिए तस्वीरें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/05024711/parzaan.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
'कुछ कुछ होता है' के चाइल्ड आर्टिस्ट परजान दस्तूर ने अपनी मंगेतर डेलना श्रॉफ से शादी कर ली है. दोनों ने मुंबई में पारसी रीति-रिवाजों से एक-दूसरे को हमसफर चुना. इस दौरान परजान वाइट-कुर्ता पायजामा तो डेलना सीधे पल्लू की मरून साड़ी में दिखीं. दोनों की जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही थी. परज़ान ने पिछले साल अक्टूबर में डेलना को प्रपोज़ करते हुए अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इसके बाद उन्होंने ये भी लिखा था कि वह शादी के लिए दिन गिन रहे हैं.
परज़ान ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ में कुछ वेडिंग तस्वीरें शेयर की थीं. परजान बचपन में 'कुछ कुछ होता है' में अपनी एक्टिंग की वजह से बेहद पॉपुलर हुए थे. दिलचस्प बात ये थी कि फिल्म में उनका कोई डायलॉग नहीं था और उन्हें केवल अपनी उँगलियों पर तारे गिनते हुए दिखाया गया था. उनका सिर्फ एक डायलॉग था: 'तुस्सी जा रहे हो, तुस्सी ना जाओ'.
परज़ान ने पियूष झा की फिल्म 'सिकंदर' में मुख्य भूमिका निभाई थी. परज़ान ने शॉर्ट फिल्म पॉकेट मम्मी प्रोड्यूस और रिलीज़ की थी. इसके अलावा उन्होंने इस फिल्म की स्क्रिप्ट भी लिखी थी जिसमें फूल और कांटे फेम एक्ट्रेस मधु ने मुख्य भूमिका निभाई थी.
![कुछ कुछ होता है' के चाइल्ड आर्टिस्ट Parzaan Dastur ने की गर्लफ्रेंड से शादी, देखिए तस्वीरें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/05025037/parzaan1.jpg)
इससे पहले परज़ान को एक कुकिंग ऑइल के विज्ञापन के लिए काफी लोकप्रियता मिली थी.29 साल के परज़ान ने 'मोहब्बतें', 'ज़ुबैदा', 'कभी खुशी कभी गम' जैसी फिल्मों में काम किया है. उन्होंने राहुल ढोलकिया की फिल्म परज़ानिया में परज़ान नाम के लड़के की भूमिका निभाई थी जो गुजरात दंगों में लापता हो जाता है.View this post on Instagram
![कुछ कुछ होता है' के चाइल्ड आर्टिस्ट Parzaan Dastur ने की गर्लफ्रेंड से शादी, देखिए तस्वीरें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/05024952/hj.jpg)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)