परज़ान ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ में कुछ वेडिंग तस्वीरें शेयर की थीं. परजान बचपन में 'कुछ कुछ होता है' में अपनी एक्टिंग की वजह से बेहद पॉपुलर हुए थे. दिलचस्प बात ये थी कि फिल्म में उनका कोई डायलॉग नहीं था और उन्हें केवल अपनी उँगलियों पर तारे गिनते हुए दिखाया गया था. उनका सिर्फ एक डायलॉग था: 'तुस्सी जा रहे हो, तुस्सी ना जाओ'.
इससे पहले परज़ान को एक कुकिंग ऑइल के विज्ञापन के लिए काफी लोकप्रियता मिली थी.29 साल के परज़ान ने 'मोहब्बतें', 'ज़ुबैदा', 'कभी खुशी कभी गम' जैसी फिल्मों में काम किया है. उन्होंने राहुल ढोलकिया की फिल्म परज़ानिया में परज़ान नाम के लड़के की भूमिका निभाई थी जो गुजरात दंगों में लापता हो जाता है.
परज़ान ने पियूष झा की फिल्म 'सिकंदर' में मुख्य भूमिका निभाई थी. परज़ान ने शॉर्ट फिल्म पॉकेट मम्मी प्रोड्यूस और रिलीज़ की थी. इसके अलावा उन्होंने इस फिल्म की स्क्रिप्ट भी लिखी थी जिसमें फूल और कांटे फेम एक्ट्रेस मधु ने मुख्य भूमिका निभाई थी.