जब से पाताल लोक एमेजॉन प्राइम पर रिलीज़ हुई है, तब से यह सीरीज लोगों के बीच काफी चर्चा में है. इस वेब सीरीज को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. पाताल लोक एक वेब सीरीज है जिसने मीडिया से लेकर पुलिस, राजनीति से लेकर अपराध तक के कई परतें खोली हैं. मजेदार बात यह है कि इसके कलाकारों में कई प्रसिद्ध अभिनेता नहीं हैं. लेकिन ऐसे अभिनेता रखे गए हैं जिन्होंने अपने अभिनय से सभी को प्रभावित किया है. वेब सीरीज के कलाकारों में एक कलाकार है जो सबसे अधिक आश्चर्यचकित किया, वह किरदार सीरीज के अंदर का सबसे छोटा किरदार है. पाताल लोक में इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी के बेटे का किरदार बोधिसत्व शर्मा ने निभाया है.





बोधिसत्व के इस किरदार की काफी चर्चा हो रही है क्योंकि उन्होंने जिस तरह अपनी निगाहों से एक्टिंग है, वह काफी लोगों को पसंद आ रही है. बोधिसत्व शर्मा के किरदरा के बारे में बात करें तो वह प्राइवेट स्कूल की आपाधापी में जी रहा है और अपनेआप को अंग्रेजी बोलने वाले बच्चों के अंदर फिट करने के कोशिश करता है. वह अपनेआप को इन बच्चों के साथ सहज नहीं पाता और उसका मजाक भी उड़ाया जाता है. इसका बदला लेने के लिए वह एक खतरनाक कदम उठाने का फैसला करता है.


दिल्ली से होने की वजह से सीरीज के अंदर उन्हें अपने इस किरदार को निभाने में काफी आसानी हुई. सीरीज के अंदर बोधिसत्व और हाथीराम चौधरी की केमिस्ट्री भी लोगों को काफी पसंद आ रही है. कई सीन्स में ये एक्टर अपनी आंखों से ही अभिनय कर जाते हैं और उन्हें डायलॉग्स बोलने की जरुरत भी महसूस नहीं होती. समीक्षकों के मुताबिक इस कलाकार ने अपनी छोटी उम्र में एक मेच्योर एक्टिंग की है.


यहां पढ़ें


'पाताल लोक' से दिग्गज कलाकार अनूप जलोटा ने किया एक्टिंग में अपना डेब्यू