नई दिल्ली: सैफ अली खान का पटौदी हाउस शानदार इतिहास का गवाह रहा है. उन्होंने महल को मंसूर अली खान पटौदी के देहांत के बाद हासिल किया. पहले इसको किराए पर दिया गया था.


रियल लाइफ के नवाब सैफ अली खान बॉलीवुड के भाग्यशाली कलाकार हैं, जिनके महल के साथ उनका नाम जुड़ा हुआ है. पटौदी हाउस को इब्राहिम कोठी के नाम से भी जाना जाता है. हरियाणा के गुरुग्राम जिले में पटौदी हाउस की पहचान शाहाना और शानदार इंटीरियर के तौर पर होती है. दीवारों पर पेटिंग्स और आर्ट वर्क महल की शोभा बढ़ाते हैं. महल के इर्द गिर्द हरा-भरा बगीचा अपनी हरियाली का नमूना बिखेरता है.



ये 10 एकड़ में फैला हुआ है, जिसमें 150 कमरे समेत सात ड्रेसिंग रूम, सात बेडरूम, सात बिलियर्ड रूम, शानदार ड्राइंग और डाइनिंग रूम हैं. संपत्ति का बाजार मूल्य करीब 800 करोड़ रूपये आंका गया है. दिल्ली के औपनिवेशिक हवेली की तर्ज पर पटौदी हाउस का निर्माण कराया गया था. इसको रॉबर्ड टोर रसेल ने 1900 के आसपास डिजायन किया था. उनके काम में ऑस्ट्रिया के आर्किटेक्ट कार्ल मोल्ट्ज वोन हेंज ने सहायता की.




महल को वापस हासिल कर सैफ ने इसको अपने हिसाब से पुनर्निर्माण कराया. इसके डिजायन में बदलाव के लिए उन्होंने इंटीरियर डीजायनर दर्शिनी सिंह की मदद ली.



महल के मुद्दे पर सैफ कहते हैं, “जब मेरे पिता का इंतेकाल हुआ तब उसे निमराना होटल को किराए पर दे दिया गया. अमन और फ्रांसिस होटल को चलाया करते थे. फ्रांसिस की मौत के बाद सैफ ने महल को अपने कब्जे में लेने की कोशिश की. इसके बदले उनसे बड़ी रकम की मांग की गई.”



उन्होंने आगे कहा कि महल भले ही विरासत में उन्हें मिला है मगर फिल्म के पैसों से दोबारा हासिल किया गया है. अब सैफ, करीना कपूर खान अपने बेटे तैमूर अली खान के साथ हर साल महल जाते हैं. परिवार ने तैमूर का बर्थडे भी महल के बगीचे में मनाया था. पटौदी हाउस अंदर और बाहर से बेहद खूबसूरत है.




ये भी पढ़ें:


मुंबई: मलाइका अरोड़ा की बिल्डिंग में मिला कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन ने इमारत को किया सील


बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने कहा- यह कठिनाइयों और उम्मीदों का समय