Happy Birthday Rajkumar Rao: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव का जन्मदिन है और बड़े पैमाने पर फैन फॉलोइंग का आनंद लेने वाले अभिनेता को सोशल मीडिया पर फैंस की ओर से शुभकामनाएं मिल रही हैं. बॉलीवुड के कई सितारों ने राजकुमार राव पर उनके जन्मदिन पर अपना प्यार बरसाने के लिए अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल का सहारा लिया. इसी बीच सारा ध्यान राजकुमार की लेडीलव पत्रलेखा के सोशल मीडिया अकाउंट और राजकुमार के लिए उनके खास पोस्ट पर था. पत्रलेखा सभी की उम्मीदों पर खरी उतरी और स्त्री अभिनेता के लिए एक प्यार भरे पोस्ट के साथ सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया.






पत्रलेखा ने अपने राजकुमार राव के साथ एक खूबसूरत तस्वीर साझा की थी. जिसमें वो राजकुमार की गोद में बैठी हुई दिखाई दे रही थी और फोटो के बैकग्राउंड में फूलों की दीवार दिखाई दे रही है. जो बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं. फोटो को शेयर करने के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा कि वो काई पो चे एक्टर से कितना प्यार करती हैं. उन्होंने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे राजकुमार राव. आप जानते हैं कि आप मेरे लिए क्या मायने रखते हैं. मैं हमेशा चाहती हूं कि आप अपने हर किरदार को बेहद ही बखूबी निभाएं. मैं जानती हूं कि आप अपने लिए यही चाहते हैं. इस कठिन दौर में रॉक सॉलिड रहने के लिए धन्यवाद. आई लव यू.'






वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो राजकुमार आखिरी बार जाह्नवी कपूर और वरुण शर्मा स्टारर रूही में नजर आए थे. वह अगली बार हर्षवर्धन कुलकर्णी निर्देशित बधाई दो में भूमि पेडनेकर के साथ दिखाई देंगे. ये फिल्म आयुष्मान खुराना की 2018 की रिलीज बधाई हो का सीक्वल है, जिसमें सान्या मल्होत्रा, गजराज राव और नीना गुप्ता भी मुख्य भूमिका में हैं.


इतने आलीशान घर में रहते हैं Rajkummar Rao, डिज़ाइन और आर्टवर्क देखकर आपका मन भी खुश हो जाएगा


Rajkumar Rao ने अपनी इस फिल्म के लिए बनाई परफेक्ट बॉडी, देखें जबरदस्त ट्रासफॉर्मेशन