Patralekhaa- Rajkummar Rao Marriage: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और पत्रलेखा (Patralekhaa) इस नवंबर में पवित्र बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं. जबकि शादी की तैयारी पूरे जोरों पर है. हाल ही में पत्रलेखा (Patralekhaa Marriage) की छोटी बहन परनालेखा (Parnalekha) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. परनालेखा (Parnalekha Instagram) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर राखी सावंत (Rakhi Sawant) का डांस करते हुए वीडियो शेयर किया है. राखी (Rakhi Sawant Bigg Boss 15) वीडियो में माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के गाने 'चोली के पीछे' गाने पर डांस करते हुए दिखाई दे रही हैं. एक्साइटमेंट को बयां करते हुए उन्होंने वीडियो को शेयर करने के साथ लिखा, #patraj वेडिंग से मेरी इंटिमेट फुटेज'
शादी की बात करें तो, राजकुमार और पत्रलेखा इस खास दिन को करीबी दोस्त और रिश्तेदार के बीच दिखाई देंगे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक्ट्रेस पत्रलेखा अपनी शादी के दिन सब्यसाची की साड़ी पहनेगी और इसका खुलासा उनके एक करीबी दोस्त ने हाल ही में किया है. दोस्त ने ये भी खुलासा किया कि पत्रलेखा हमेशा से अपनी शादी वाले दिन सब्यसाची को पहनने का सपना देखती थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक्ट्रेस पत्रलेखा ने डिजाइनर से एक लहंगा और रेशम का दुपट्टा भी खरीदा है. दोनों की शादी खबरें हर जगह सुर्खियों में छाई हुई हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राजकुमार ने अपनी होने वाली पत्नी पत्रलेखा के लिए एक खास तोहफा भी लिया हुआ है. ये खास तोहफा राजकुमार पत्रलेखा को शादी वाले दिन ही देंगे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राजकुमार के करीबी सूत्रों ने खुलासा किया है कि राजकुमार अपनी शादी के दिन पत्रलेखा के लिए एक खास पर्फोमेंस की भी तैयारी कर रहे हैं. ताकि वो एक बार फिर से इस खास दिन अपने प्यार का इज़हार कर पाए. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जब से दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया, राजकुमार पत्रलेखा को हाथ से लिखकर पत्र भेजते थे.
Rajkummar Rao 10-11-12 नवंबर को कर रहे हैं Patralekhaa से शादी, जानें पूरी डीटेल