Pavitra-Eijaz Valentine Plan: बिग बॉस (Bigg Boss) में शुरू हुई पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) और एजाज खान (Eijaz Khan) की प्रेम कहानी (Love Story) किसी से छिपी नहीं है. पवित्रा अपने लव को खान साहब (Khan Sahab) कहकर पुकारती हैं. ऐसे में वो अपने खान साहब के लिए ये दिन स्पेशल ना बनाए ऐसे कैसे हो सकता है. घुटनों के बल बैठकर कर अपना दिल जब पवित्र ने एजाज के सामने रखा तो एजाज ने भी उन्हें तुरत अपनी बाहों में भर लिया. कैमरा के सामने ये कपल दिल के गुब्बारे के पीछे कोजी होता हुआ स्पॉट हुआ. दोनों की इस रोमांटिक वीडियो पर फैंस अपना दिल हार गए हैं और इन दोनों पर प्यार की बरसात कर रहे हैं.


वैलेंटाइन (Valentine Day) के इस खास मौके पर एजाज ने अपनी लेडी लव के लिए स्पेशल कैंडल नाइट डिनर अरेंज किया हुआ. इस रोमांटिक डिनर के लिए पवित्रा खूब सजी धजी भी थीं. न्यूड कलर बैकलेस गाउन में पवित्रा काफी हॉट लग रही थीं. तो वहीं एजाज हमेशा की तरह ऑल ब्लैक लुक में किसी हैंडसम हंक से कम नहीं लग रहे थे.






पवित्रा पुनिया और एजाज खान की लव स्टोरी बेहद ही फिल्मी रही है. बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) जब शुरू हुआ था तब पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) और एजाज खान (Eijaz Khan) के बीच खूब लड़ाई देखने को मिलती थी, किसे पता था कि शो खत्म होने तक दोनों एक दूसरे पर दिल हार बैठेंगे. बिग बॉस में इनके प्यार के चर्चे खूब हुए थे और आज भी सोशल मीडिया पर इन दोनों के बीच का प्यार दर्शकों को दीवाना बनाए रखता है. अब इस वेडिंग सीजन में फैंस को इंतजार है इस कपल की शादी की अनाउंसमेंट का, फैंस दोनों से शादी को लेकर खूब सवाल पूछे जा रहे हैं कि आखिर ये कपल शादी के बंधन में कब बंधने जा रहे हैं.


Valentine's Day सेलिब्रेशन में रोमांस में डूबीं Neha Kakkar, पति Rohanpreet Singh को कर लिया किस


शादी के बाद Madhubala से कभी नहीं मिले Dilip Kumar, कब्रिस्तान पहुंचने में भी कर दी थी देर