पवित्रा पुनिया ने एक्टर एजाज खान के साथ उनके रिश्तों को लेकर कमेंट्स करने वाले ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है. पवित्रा ने कहा है कि वे दोनों एक दूसरे को प्यार करते हैं.


अपने लेटेस्ट ट्वीट में पवित्रा पुनिया ने लिखा, “डीयर ट्रोलर्स नफरत फैलाना बंद करो और यह बिल्कुल सही नहीं है कि तुम मेरे और एजाज खान के रिश्ते पर कोई कमेंट करो.  हम एक दूसरे से प्यार करते हैं और हमें हेटर्स के अप्रुवल की कोई जरुरत नहीं है. भगवान की दुआ हम दोनों पर है. ”






बता दें कि एजाज और पवित्रा बिग बॉस-14 के घर में एक-दूसरे के करीब आए. बिग बॉस के घर के अंदर पवित्रा अक्सर एजाज से अपनी फीलिंग्स शेयर करती दिखाई देती थीं, लेकिन एजाज खान को शुरुआती दिनों में उनको इन्नोर करते हुए भी देखा गया. लेकिन साथ में रहते-रहते एजाज के दिल में भी पवित्रा के लिए प्यार के फूल खिल गए. शो के फैमिली वीक में एजाज खान ने पवित्रा को प्रपोज भी किया था.


यह भी पढ़ें:


Bahubali के इस गाने पर जब Nora Fateehi ने स्टेज पर किया था बेली डांस, सांसे थामे बैठे रहे थे लोग