Pavitra Rishta 2 Teaser: आज एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने सोशल मीडिया पर पवित्र रिश्ता 2 (Pavitra Rishta 2) का टीजर रिलीज किया. जिससे इस शो की पहली झलक सामने आ गई है. इस टीजर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं तो कुछ फैंस ने इसे देखकर रिएक्शन दिया है. कुछ फैंस ने कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के बिना पवित्र रिश्ता की कल्पना नहीं की जा सकती है.






अंकिता लोखंडे ने इसे शेयर करते हुए लिखा – कुछ कहानियां प्यार में आपका यकीन कायम करती हैं. साथ ही अंकिता ने लिखा – कभी भी बहुत देर नहीं होती है. पवित्र रिश्ता 2 में शाहीर शेख और अंकिता लोखंडे लीड रोल में नजर आएंगे. जिनका पहला लुक भी रिवील कर दिया गया है. जल्द ही ये शो ऑन एयर होगा. पवित्र रिश्ता के पहले सीज़न में सुशांत सिंह राजपूत ने मानव का किरदार निभाया था और इसी किरदार से उन्हें घर घर में पहचान मिली थी. इस शो से वो कई सालों तक जुड़े रहे और हर दर्शक के दिल में उन्होंने एक अलग जगह बनाई.


2020 में हुई सुशांत सिंह राजपूत की मौत
जून, 2020 में सुशांत सिंह राजपूत अपने घर में मृत पाए गए जिसकी जांच फिलहाल चल रही है. सुशांत की मौत से उनके फैंस को तगड़ा झटका लगा था. वहीं सुशांत की मौत के कुछ महीनों बाद ही पवित्र रिश्ता 2 का ऐलान किया गया. जिसमें अंकिता लोखंडे एक बार फिर अर्चना के किरदार में नजर आएंगीं तो मानव के किरदार में शाहीर शेख की एंट्री हुई हैं. गुरुवार को शो का टीज़र देखकर फैंस को थोड़ा दुख हुआ और कई फैंस ने इस पर रिएक्शन देते हुए लिखा कि सुशांत के बिना ये शो नहीं बनाना चाहिए. आपको बता दें कि पवित्र रिश्ता 2 जी 5 देखा जा सकेगा.   


ये भी पढ़ेंः बेहद आलीशान है Krushna Abhishek का आशियाना, घर देख खुली रह जाएंगी आपकी आंखें, मेहनत से बनाया है सपनों का घर