Asha Negi On Her Journey: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक मानी जाने वाली आशा नेगी (Asha Negi) ने सपनों से भरे नैना शो में एक छोटी सी भूमिका निभाकर अपने करियर की शुरुआत की थी. टीवी स्टार बनने वाली आशा नेगी बॉलीवुड स्टार बनने का सपना लेकर मुंबई में आई थीं. आशा नेगी को सबसे ज्यादा पहचान 2011 में मिली, इस दौरान उनकी एंट्री टीवी के पॉपुलर शो पवित्र रिश्ता (Pavitra Rishta) में हुई थी. पवित्र रिश्ता में आशा नेगी की एंट्री सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) की बेटी के तौर पर हुई थी. इस शो में आशा ने पूर्वी देशमुख की भूमिका निभाई थी, जिसे अर्चना और मानव गोद लेते हैं. आशा नेगी को लोगों ने इस कैरेक्टर में खूब पसंद किया था.
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आशा नेगी (Asha Negi) ने अपने लाइफ, करियर और प्रोजेक्ट्स के बारे में खुलकर बात की. इंटरव्यू में बात करते हुए आशा नेगी ने कहा था कि उनका कोई प्लान नहीं था मुंबई आने का. एक दिन उन्होंने बस बैग उठा लिया और सपनों के इस शहर में सीधा एक्टर बनने पहुंच गईं. मुंबई आने के बाद आशा को काफी स्ट्रगल भी करना पड़ा. शुरुआत के दिनों में तो आशा ने कई ऑडिशन दिए, लेकिन उन्हें रिजेक्ट कर दिया जाता था. कई रिजेक्शन के बाद आशा नेगी के झोली में आ गिरा पवित्र रिश्ता. इस शो के बाद आशा नेगी ने अपने करियर में कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. आशा इन दिनों बेशक किसी टीवी शो में नजर नहीं आ रही हैं मगर वो ओटीटी पर सक्रिए हैं.
ये भी पढ़ें:- Sonam Kapoor: बेटे के नामकरण का सोनम कपूर-आनंद अहूजा करेंगे बड़ा जलसा, इस दिन होगा जश्न !
आशा नेगी ने कहा- ओटीटी पर एक्सप्लोर करने के लिए है बहुत कुछ
ओटीटी के बारे में बात करते हुए आशा (Asha) ने कहा कि इस प्लेटफॉर्म पर काम करने में उन्हें काफी मजा आ रहा है. एक्ट्रेस का कहना है कि उन्हें ओटीटी से एक अलग तरह का ही एक्सपीरिएंस मिल रहा है. आशा ने आगे कहा कि अगर आप ओटीटी पर कोई शो कर रहे हो तो उसे 2-3 महीने में कंप्लीट कर सकते हो. वहीं अगर आप टीवी पर किसी शो को कर रहे हो तो आपको 3-4 लग जाते हैं. आशा का कहना है कि टीवी पर जब आप काम करते हैं, एक सा रुटीन होता है हर दिन का. टीवी पर आपको अलग-अलग तरह के कैरेक्टर को एक्सप्लोर करने का मौका नहीं मिलता है. ओटीटी पर काफी कुछ एक्सप्लोर किया जा सकता है, आप किसी नए प्रोजेक्ट में काम कर सकते हैं और ब्रेक भी ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- Bhojpuri song: दिलजले के इस गाने ने लगाई Nirahua के दिल में आग, रानी चटर्जी को देख फैंस का दिल हुआ बाग-बाग़