भोजपुरी फिल्मों की सबसे लोकप्रिय जोड़ियों में से एक पवन सिंह और अक्षरा सिंह का एक गाना सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है. ये गाना तो पुराना है लेकिन फिलहाल फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं. इस गाने में पवन सिंह, एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का रोमांस लोगों को खूब भा रहा है. इस गाने में इन दोनों की कैमिस्ट्री कमाल कर रही है.


बता दें कि पवन सिंह और अक्षरा का फिलहाल ब्रेक अप हो चुका है. दोनों का रिश्ता बेहद खराब मोड़ पर खत्म हुआ है. वहीं गाने की बात करें तो पवन सिंह और अक्षरा सिंह का गाना 'दुनिया में सबका से प्यारा' फिल्म 'तबादला' का है. इस गाने की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे अभी तक 6 करोड़ 16 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. पवन सिंह के इस गाने के बोल मनोज मतलबी ने लिखा है, जबकि छोटे बाबा ने इसका म्यूजिक दिया है. इस गाने में पवन सिंह और अक्षरा सिंह ने एक्ट करने के साथ-साथ अपनी आवाज भी दी है.



यहां देखिए ये म्यूजिक वीडियो


पवन सिंह को भोजपुरी सिनेमा का पावरस्टार क्यों कहा जाता है उन्होंने 'मोहब्बत कर गईल अंखियां' 'दुनिया में सबका से प्यारा' गाने से एक बार फिर से यह साबित भी कर दिया है. पवन सिंह का हाल ही में नया सॉन्ग 'नंबर ब्‍लॉक चल रहा है' रिलीज हुआ था. इस गाने को भोजपुरी दर्शकों ने खूब प्यार दिया. इससे पहले उनका पहला हिंदी सॉन्ग 'कमरिया हिला रही है' रिलीज हुआ था, जिसने एक नया रिकॉर्ड स्थापित कर दिया है. इस गाने में उनकी जोड़ी एक्ट्रेस लॉरेन गॉटलिब के साथ खूब जमी थी.