नई दिल्ली: भोजपुरी इंडस्ट्री की सुपरहिट जोड़ी पवन सिंह और अक्षरा सिंह जब भी किसी फिल्म या गाने में साथ नजर आते हैं तो धमाल मचा देते हैं. दोनों की ये जोड़ी फैन्स के बीच काफी लोकप्रिय है. इन दिनों पवन सिंह और अक्षरा सिंह का एक भोजपुरी गाना 'तबाह कइलू गोरी' यूट्यूब पर काफी देखा जा रहा है. इस गाने में अक्षरा सिंह अपनी हॉट अदाओं से जलवा बिखेरती नजर आ रही हैं. वहीं पवन सिंह का गाने में जबरदस्त स्टाइल देखने को मिल रहा है. इस गाने को यट्यूब पर 1 करोड़ से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. दोनों की जोड़ी एक बार फिर फैन्स का दिल जीतने में कामयाब हुई है. यह गाना वेब म्यूजिक पर रिलीज किया गया है.
यह गाना भोजपुरी फिल्म 'त्रिदेव' का है. एक्टिंग के साथ-साथ पवन सिंह ने गाने को गाया भी है. इस गाने में पवन सिंह और अक्षरा सिंह की रोमांटिक केमिस्ट्री दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है. गाने के लिरिक्स अरुण बिहारी ने लिखे हैं. फिल्म 'त्रिदेव' में पवन सिंह, अरविंद अकेला कल्लू, अक्षरा सिंह, नेहा श्री और गोलू मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म के निर्देशक अरविंद चौबे हैं जबकि प्रोडूयसर अरविंद चौबे और पप्पू हैं.
अक्षरा सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री की काफी डिमांडिंग एक्ट्रेस हैं. अक्षरा ने अपने करियर की शुरुआत भोजपुरी फिल्मों में “सत्यमेव जयते” से की. यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई, जिसने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया. अक्षरा सिंह मूल रूप से बिहार की राजधानी पटना की रहने वाली हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके लेटेस्ट फोटो और वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं.
ये भी पढ़ें:
निक्की बेला ने शेयर की ऐश्वर्या राय बच्चन संग बेहद खास तस्वीर, कहा- वो दिन बेहद खूबसूरत थे
सोहा अली खान ने किया खुलासा, लॉकडाउन के कारण परिवार में हुआ ये बड़ा बदलाव