Holi Song: पवन सिंह और नीलम गिरी के नए होली सॉन्ग का धमाल, मिले 7 करोड़ से ज्यादा व्यूज
भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह का नया होली सॉन्ग 'लहंगवा लस लस करता' धमाल मचा रहा है. इस गाने में उनके साथ नीलम गिरी भी हैं. इस गाने में पवन सिंह और नीलम गिरी रोमांटिक अंदाज में होली खेल रहे हैं और इसे अब तक 7 करोड़ से ज्यादा बाद देखा जा चुका है.
अगले हफ्ते देश में होली का त्यौहार धूमधाम से मनाया जाएगा. लेकिन इससे पहले भोजपुरी इंडस्ट्री में होली का त्यौहार का जश्न मनाया जा रहा है. इस इंडस्ट्री के तमाम सिंगर्स एक से बढ़कर एक होली सॉन्ग लेकर आ रहे हैं. खेसारी लाल यादव और दिनेश लाल यादव समेत कई अन्य सिंगर्स के होली सॉन्ग यूट्यूब पर धमाल मचा रहे हैं.
अब पवन सिंह का नया होली सॉन्ग आया है. ये होली सॉन्ग बहुत कमाल है. इस होली सॉन्ग का नाम 'लहंगवा लस लस करता' है. इस गाने को खुद पवन सिंह ने गाया है. उनकी आवाज में ये गाना और भी शानदार लग रहा है. गाने में पवन सिंह और एक्ट्रेस नीलम गिरी ह की होली को ऑडियंस काफी पसंद कर रही हैं.
पवन सिंह और नीलम की रोमांटिक होली
पवन सिंह और नीलम गिरी दोनों रोमांटिक अंदाज में होली खेल रहे हैं और एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगा रहे हैं. ये गाना आते ही सुपहरिट हो गया है. इस गाने के बोल काफी प्यारे हैं. इसके बोल अरुण बिहारी ने लिखे हैं, जबकि इसका म्यूजिक छोटे बाबा ने दिया है. इसका म्यूजिक भी बहुत धांसू है. पवन सिंह के इस गाने को राहु और ऋत्विक ने कोरियाग्राफ किया है और इसके वीडियो डायरेक्टर रवि पंडित है.
यहां देखिए पवन सिंह और नीलम गिरी का ये गाना-
मिले सात करोड़ से ज्यादा व्यूज
'लहंगवा लस लस करता' होली सॉन्ग को पिछले महीने वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया गया था. इस महीने में ही पवन सिंह और नीलम गिरी के इस गाने को सात करोड़ से ज्यादा यानी 71,012,280 व्यूज मिल चुके हैं.
पवन सिंह ने इस गाने से पॉपुलैरिटी हासिल की यूं तो पवन सिंह के करियर की शुरुआत 1997 में ही हो गई थी लेकिन इनका एक गाना ऐसा है जिसने पवन सिंह को सुपरस्टार पवन सिंह बना दिया. पवन सिंह ने साल 2008 में एक गाना निकाला. टाइटल था “लॉलीपॉप लागेलू”. जब ये गाना रिलीज़ तो धीरे धीरे इसने ऐसी धूम मचाई कि ये यूपी बिहार की हर पार्टी में बजने लगा. समय के साथ इसकी लोकप्रियता और भी बढ़ती गई और आज ये गाना सिर्फ बिहार की ही नहीं बल्कि भारत की सरहदों को भी पार कर चुका है.
ये भी पढ़ें-