Bhojpuri News: क्यों Monalisa को भाव नहीं दे रहे Pawan Singh? 4 साल पुराना वीडियो हुआ वायरल
Bhojpuri News: पवन सिंह अपनी हर दूसरी वीडियो में अपनी अदाकारा की पतली कमर पर फिसलते नजर आते हैं. लेकिन मोनालिसा के साथ उनकी यह जोड़ी थोड़ी सी अलग नजर आ रही है.
Pawan Singh Romantic song: मोनालिसा (Monalisa) और पवन सिंह (Pawan Singh) भोजपुरी जगत के दो बड़े नाम हैं. जिनके आने से तहलका मच उठता है. मोनालिसा अक्सर अपने हर दूसरे गाने में लटके झटके दिखा कर फैंस का दिल लुभाती नजर आती हैं. तो वहीं पवन सिंह भी अपने स्टाइल से गर्दा उड़ा देते हैं. मोनालिसा पवन सिंह की फैन फॉलोइंग बीते कुछ सालों में काफी ज्यादा बढ़ी है. ऐसे में इन दोनों की कैमिस्ट्री को पर्दे पर देखना फैंस के लिए सोने पर सुहागा सा हो जाता है. मोनालिसा पवन सिंह की जोड़ी का एक नया गाना सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल हो रहा है. ऐसे में हमने सोचा क्यों ना आपको मोनालिसा पवन सिंह की धमाकेदार जोड़ी की यादें फिर से ताजा करवा दी जाए और आप को झूमने पर मजबूर कर दिया जाए.
वैसे तो अक्सर पवन सिंह अपनी हर दूसरी वीडियो में अपनी अदाकारा की पतली कमर पर फिसलते नजर आते हैं. लेकिन मोनालिसा के साथ उनकी यह जोड़ी थोड़ी सी अलग नजर आ रही है. इसमें पवन सिंह मोनालिसा को बिल्कुल भी भाव नहीं दे रहे हैं. ऐसे में मोनालिसा अपनी कातिल अदाओं से पवन सिंह का ध्यान खींचने की कोशिश कर रही हैं.
सोशल मीडिया पर इस गाने की जो क्लिप्स वायरल हो रही हैं जिसका टाइटल है जवानी सिकहार. बेशक यह गाना 4 साल पुराना है लेकिन इस गाने की धूम आज ही भोजपुरी जगत में सुनाई देती है. इस गाने को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. इस गाने पर देखते ही देखते 5.4 मिलीयन व्यूज आ चुके हैं. तो वहीं इस गाने पर 16000 लोगों ने लाइक किया हुआ है.
Anupama: अनुज की बहन बनीं अनेरी वजानी ने शो को कहा अलविदा, कहा- वापसी का नहीं है कोई चांस