होली का त्योहार बस दरवाजे पर रंगों से भरा थाल लेकर आ ही गया है. होली का हर किसी को बेसब्री से इंतजार रहता है, लोग त्योहार पर रंगों के साथ धमाल मचाते हैं. गानों पर नाचते-गाते और खूब मजा करते हैं. होली की पार्टीज में भोजपुरी गानों का तड़का लग जाए तो मजा दोगुना हो जाता है. यही कारण है कि होली के आने से पहले हर दिन नए-नए भोजपुरी गाने रिलीज किए जाते हैं. होली स्पेशल गाने लोगों को खूब पसंद भी आते हैं. वहीं अगर भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का गाना होली पर आ जाए तो त्योहार का मजा चार गुना बढ़ जाता है. 


रंगों के त्योहार पर मस्ती और धमाल को चार गुना बढ़ाने के लिए पवन सिंह का गाना हाल ही में यूट्यूब पर रिलीज किया गया है. होली के माजा भोजपुरी होली स्पेशल गाने में पवन सिंह और श्वेता महारा धमाकेदार डांस करते हुए दिख रहे हैं. श्वेता महारा के अंदाज और डांस को देख फैंस का दिल मचला जा रहा है. भोजपुरी गानों के फैंस नए वीडियो सॉन्ग को बार-बार देखने से थक भी नहीं रहे हैं.भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और श्वेता महारा की केमेस्ट्री ने लोगों को दीवाना बना दिया है. होली के माजा गाने के रिलीज होते ही यह इंटरनेट पर वायरल हो गया है. 



भोजपुरी होली स्पेशल गाना होली के माजा को पवन सिंह ने अपनी आवाज दी है. गाने के बोल रौशन सिंह विश्वास ने लिखे हैं. म्यूजिक डायरेक्शन का काम प्रियांशु सिंह ने किया है, साथ ही वीडियो निर्देशन का काम भिभांशु तिवारी द्वारा किया गया है. गाने में धमाल स्टेप सिखाने यानी कोरियोग्राफी का काम रौनक रौत ने किया है. बता दें इस गाने को कुछ ही दिन पहले यूट्यूब पर रिलीज किया गया है. पवन सिंह का नया भोजपुरी गाना होली पर धमाका मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. 


शाहरुख खान की 'पठान' के सलमान खान ने देखे कुछ सीन्स, फोन करके दिया ये रिएक्शन 


भोली सी सूरत आंखों में मस्ती, दूर खड़ी शरमाये... अनुपमा की अदाएं देख बढ़ गई फैंस की धड़कन