Pawri Girl दनानीर मुबीन बॉलीवुड की हैं दीवानी, करीना के पू किरदार को देखती हैं खुद में
पारवी हो रही है वायरल वीडियो की दनानीर मुबीन इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की खास दीवानी हैं. करीना कपूर खान के पू किरदार से लेकर शाहरुख खान के अंदाज की बड़ी फैन हैं.
![Pawri Girl दनानीर मुबीन बॉलीवुड की हैं दीवानी, करीना के पू किरदार को देखती हैं खुद में Pawri Girl Dananeer Mobeen is a bollywood fan sees Kareena poo character in herself Pawri Girl दनानीर मुबीन बॉलीवुड की हैं दीवानी, करीना के पू किरदार को देखती हैं खुद में](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/15081907/pjimage-3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सोशल मीडिया पर बीते दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था. इस वीडियो में एक पाकिस्तानी लड़की ने "पावरी हो रही है" पर वीडियो बनाया था जो देखते ही देखते बेहद कम समय में वायरल हुआ था. लोगों को ये वीडियो खास पंसद आया साथ ही लोगों ने इस लड़की के वीडियो में बोले गए शब्दों पर अपनी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर की और ये लगातर अब तक सिलसिला चला आ रहा है.
पू किरदार को अपने अंदर देखती हूं- दनानीर
सोशल मीडिया पर रातो रात छायी ये पाकिस्तानी लड़की दनानीर मुबीन खुद को अभिनेत्री करीना कपूर खान और अभिनेता शाहरुख खान का बड़ा फैन बताती हैं. उन्होंने एक इंटर्व्यू में कहा कि, "फिल्म "कभी खुशी कभी गम" में करीना का किरदार 'पू' एक ऐसा किरदार है जिससे दुनिया कर हर शख्स रिलेट कर सकता है. मैं अपनी बात करूं तो मैं खुद को कई बार पू की तरह देखती हूं."
उन्होंने कहा कि, "पू शायद हमारे अंदर ही बस सी गई है. आप कुछ भी करो आपके अंदर से एक पू का किरदार बाहर आते हुए दिखायी दे ही जाता है." वहीं, दनानीर ने जूही चावला के बारे में कहा कि, "वो खूबसूरत कलाकार हैं जो अपने आपको वक्त के साथ ढालती चली जाती हैं. वो एक लेजेंड हैं."
शाहरुख खान की तस्वीर को घंटो घूरती थीं दनानीर
19 साल की दनानीर मुबीन जो एक इन्फ्लुएंसर भी हैं उन्होंने कहा कि, वो करीना कपूर खान को देख-देख के बढ़ी हुई हैं. दनानेर ने बताया कि वो इंडियन सिनेमा की खास दीवानी हैं. वो बचपन में कई बार घंटो-घंटो केवल शाहरुख खान की तस्वीर को घूरती रहती थीं. आपको बता दें, दनानीर की वायरल पॉरी वीडियो को तब बनाया गया था जब वो अपने दोस्तों के साथ पहाड़ी इलाकों में थी.
उन्होंने बीच रस्ते पर अपने दोस्तों के साथ इस वीडियो को बनाया था. जिसमें वो कहते हुए दिखती हैं, "ये हमारी कार है, ये हम हैं और ये हमारी पावरी हो रही है." जाहिर है इस वीडियो में दनानेर का बोलने का तरीका और अंदाज जितना अगल था उतना ही लोगों को ये वीडियो बेहद पसंद आया.
यह भी पढ़ें.
मां बनने के बाद बदल गया अनुष्का शर्मा का लुक, फोटो शेयर कर लिखा – ‘लाइट कैचर’
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)