पायल घोष ने अनुराग कश्यप के खिलाफ FIR के बाद अब उठाया ये कदम, NCW की अध्यक्ष रेखा शर्मा से बोलीं- 'गिद्ध' है वो
पायल घोष ने अनुराग कश्यप के खिलाफ लगाए गए अपने आरोपों को लेकर मंगलवार को राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा से मुलाकात की.
अभिनेत्री पायल घोष ने फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप का नाम लिए बिना उन्हें एक 'गिद्ध' कहा है. हाल ही में पायल ने कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. पायल ने कश्यप के खिलाफ लगाए गए अपने आरोपों को लेकर मंगलवार को राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा से मुलाकात की.
मीटिंग के बाद उन्होंने मुलाकात की तस्वीरें इंस्टाग्राम और ट्विटर पर पोस्ट कीं. अभिनेत्री ने इन फोटो को कैप्शन दिया, "मैं रेखा शर्मा मैडम और राष्ट्रीय महिला आयोग का दिल से धन्यवाद देती हूं कि वे मेरे साथ खड़े हैं. जब कुछ महिलाओं ने गिद्ध का पक्ष लेने का निर्णय लिया तो इस संगठन ने मेरा साथ दिया."
I thank @sharmarekha ma’am the @NCWIndia with the bottom of my heart for standing by me. When some women chose to take sides of a vulture, the organisation stood by me.. #DilSeThankYou ???????? pic.twitter.com/d2JEqF6nwf
— Payal Ghosh (@iampayalghosh) October 6, 2020
पायल ने सोमवार को महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख को एक पत्र भेजकर अपने वकील और खुद के लिए वाइ-लेवल सुरक्षा की मांग की है.
अभिनेत्री पायल घोष का कहना है कि अनुराग कश्यप ने उनके खिलाफ लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों पर अपना बयान देते हुए पुलिस के सामने झूठ बोला है. पायल उनका लाइ डिटेक्टर, पॉलीग्राफी टेस्ट और नार्को एनालाइसिस कराना चाहती है. ज्ञात हो कि पायल ने हैशटैगमीटू अभियान के तहत अनुराग पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं.
इस मामले में मुंबई पुलिस ने अनुराग कश्यप को समन भेजा था जिसके बाद पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन भी पहुंचे थे. हालांकि इस मामले में अभी तक अनुराग कश्यप के कोई भी एक्शन नहीं लिया गया है.