Lock Upp हारने के बाद Payal Rohatgi ने शेयर किया पोस्ट, कंगना रनौत को किया अनफॉलो
Payal Rohatgi Instagram Post: लॉक अप शो खत्म होने के बाद पायल रोहतगी ने शो पर निशाना साधते हुए पोस्ट शेयर किया है.
![Lock Upp हारने के बाद Payal Rohatgi ने शेयर किया पोस्ट, कंगना रनौत को किया अनफॉलो Payal Rohatgi posts angry note after losing Lock Upp, unfollows Kangana Ranaut Lock Upp हारने के बाद Payal Rohatgi ने शेयर किया पोस्ट, कंगना रनौत को किया अनफॉलो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/18/288e8034e415c725c6a72c24cc987ca2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Payal Rohatgi Post: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का रियलिटी शो लॉक अप (Lock Upp) खत्म हो चुका है. इस शो को मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) ने जीत लिया है. शो खत्म होने के बाद पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) ने लॉक अप की टीम और होस्ट कंगना को खरी-खोटी सुनाई है. उन्होंने मुनव्वर के शो जीतने के बाद उन पर भी निशाना साधा है. पायल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. अपने इस पोस्ट में पायल ने अपना गुस्सा निकाला है. पायल के निशाने से प्रोड्यूसर एकता कपूर भी नहीं बच पाई हैं. पायल का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पायल ने लॉक अप का पुराना पोस्ट रिशेयर किया है. पायल ने कंगना पर अर्पिता खान की ईद पार्टी में शामिल होने के बारे में भी लिखा है. पायल ने लिखा- दुखद पीआर स्ट्रैजी... यूजलेस सेलिब्रिटीज का मुझे टारगेट करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. प्वाइंट ये है कि अगर लोगों को आलसी लॉक अफ के विनर के बारे में पता है और उन्होंने शो लॉक अप देखा है तो उन्हें जानने की जरुरत है कि पायल कौन है और बैडएस शब्द का मतलब क्या होता है.
View this post on Instagram
कंगना पर साधा निशाना
पायल ने आगे लिखा कि कंगना और कई ए ग्रेड सेलिब्रिटीज लॉक अप में गेस्ट बनकर आए थे और मुझे BADASS कहा गया. लगता है शायद उन्हे इस शब्द का मतलब नहीं पता है और शो के बीच में और फिनाले में कंगना को इस बात का एहसास हुआ. इसका मतलब ये है कि शो का विचार ओच्छा था तो उन्होंने फिनाले से एक हफ्ते पहले बिग बॉस के होस्ट के साथ बॉन्डिंग के बाद घर घर की कहानी वाला विनर बनाया. जबकि कंगना पूरे सीजन ये कहती रहीं कि ये शो घर घर की कहानी टाइप नहीं है.
मुनव्वर को लेकर कही ये बात
मुनव्वर के बारे में पायल ने लिखा कि विजेता की एक पत्नी, बच्चा और गर्लफ्रेंड भी है जो शो में दूसरी महिला के साथ रोमांस करता नजर आ रहा है वहीं जॉबलेस सेलिब्रिटीज को ये रियल लग रहा है. विनर लोगों पर मानसिक रुप से अटैक करते थे और अगर इसे फनी समझते हैं तो ये दुख की बात है.
पायल ने आखिरी में लिखा कि उन्होंने कंगना को अनफॉलो कर दिया है और उनकी फिल्म के लिए उन्हें ऑल द बेस्ट विश करती हैं.
आपको बता दें मुनव्वर फारूकी ने लॉक अप की ट्रॉफी अपने नाम की थी. उन्होंने शो जीतने पर ट्रॉफी के साथ 20 लाख रुपए और इटली का ट्रिप मिला था.
ये भी पढ़ें: Cannes 2022: कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे कमल हासन और ए आर रहमान की हुई मुलाकात, शेयर की ये तस्वीर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)