टीवी एक्टर पर्ल वी पुरी पिछले महीने से चर्चा में हैं. लगभग 11 दिनों तक न्यायिक हिरासत में रहने के बाद उन्हें 15 जून को जमानत मिली थी. उन्हें वसई सेशन कोर्ट ने जमानत दी है. उनके खिलाफ पोस्को एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज हुई है. उनपर एक नाबालिग लड़की का रेप करने का आरोप हैं. पर्ल वी पुरी इन आरोपों से आहत है.
पर्ल वी पुरी ने अपने इस दर्द को एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बाहर निकाला है. ये पोस्ट भावुक कर देने वाला है. इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि कुछ महीने पहले उनके पिता का निधन हो गया था और इसके बाद उन्हें पता चला कि उनकी मां को कैंसर हो गया है और अब वह इस मामले में फंसे हुए हैं. उन्होंने कहा कि जिंदगी लोगों की टेस्ट लेती है.
जिंदगी लेती है परीक्षा
पर्ल वी पुरी ने अपनी पोस्ट में लिखा,"जिंदगी अपने तरीके से लोगों की परीक्षा लेती है! कुछ महीनों पहले नानी मां को खोया, उनके गुजरने के 17वें दिन पापा को खो दिया, फिर पता चला मां को कैंसर है और फिर ये खौफनाक आरोप. पिछले कुछ हफ्ते मेरे लिए किसी डरावने सपने से कम नहीं रहे."
खालीपन सा हो रहा महसूस
पर्ल वी पुरी ने आगे लिखा,"एक ही रात में मुझे अपराधियों जैसा महसूस करने पर मजबूर कर दिया गया. और ये सब कुछ मां के कैंसर ट्रीटमेंट के बीच, इसने मेरी अंदर की सुरक्षा की भावना को तोड़कर रख दिया...मुझे बेबस कर दिया. मुझे अभी भी कुछ बिल्कुल खालीपन सा महसूस हो रहा है..."
फैंस का सपोर्ट करने के लिए जताया आभार
पर्ल वी पुरी ने समर्थन देने के लिए अपने फैंस का आभार भी जताया और लिखा आगे लिखा," लेकिन फिर मैंने दोस्तों, फैंस और शुभचिंतकों से संपर्क करने की सोची जिन्होंने मुझे प्यार दिया, साथ दिया और मेरी परवाह की. मुझपर विश्वास बनाए रखने के लिए धन्यवाद और मैं सत्यमेव जयते में यकीन रखता हूं. मुझे कानून पर, देश के न्यायतंत्र और ऊपरवाले पर विश्वास है. प्लीज दुआएं देते रहना!"
ये भी पढ़ें-