द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) केवल सेलेब्स चैट शो ही नहीं है बल्कि ये शो उन लोगों के लिए उम्मीद की एक किरण की तरह है जिनकी जिंदगी को निराशा घेर लेती है. ये शो लोगों के चेहरों पर हंसी लाता है. साथ ही दिनभर की टेंशन और थकान को हटा देता है. यही कारण है कि शो के ऑफ एयर होने के बाद भी इसके वीडियोज लोग जी भर कर देखते हैं और खूब हंसते हैं. ऐसा ही एक मजेदार वीडियो इन दिनों खूब देखा जा रहा है, जिसमें अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से लेकर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) तक के मिमिक्री आर्टिस्ट स्टेज पर खूब मस्ती और ढेर सारा धमाल कर रहे हैं.
स्टेज पर लगा हंसी का तड़का
द कपिल शर्मा शो की जो वीडियो वायरल हो रही है उसमें सुनील ग्रोवर अमिताभ बच्चन के गेटअप में नजर आ रहे हैं. उनकी एंट्री पर जो तालियां बजनी शुरू होती हैं वो आखिर तक बजती ही रहती हैं. हेयर स्टाइल से लेकर ड्रेसिंग सेंस तक सब कुछ अमिताभ बच्चन की तरह कैरी कर सुनील ग्रोवर इस एक्ट पर चार चांद लगा देते हैं तो वहीं संकेत भोंसले संजय दत्त और सुगंधा मिश्रा कंगना रनौत की मिमिक्री करते हुए नजर आते हैं. ये सभी मिलकर तो लोगों को खूब हंसाते ही हैं लेकिन मजा दोगना तब हो जाता है जब अक्षय कुमार की मिमिक्री स्टेज पर होती है. आप भी देखिए ये मजेदार वीडियो.
संकेत और सुगंधा करने जा रहे हैं शादी
वैसे आपको बता दें कि द कपिल शर्मा शो के दो दिग्गज कलाकार संकेत भोंसले और सुगंधा मिश्रा जल्द ही शादी ही करने जा रहे हैं. दोनों इसी शो पर पहली बार मिले थे. धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और अब आने वाली 26 अप्रैल को दोनों शादी करने जा रहे हैं. शादी जालंधर में होगी. जिसकी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. सुगंधा जहां जालंधर की रहने वाली हैं तो वहीं संकेत मुंबई के रहने वाले हैं. लिहाजा बारात मुंबई से जालंधर पहुंचेगी.