अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की बेटी की Fake तस्वीर हो रही इंटरनेट पर वायरल, जानें सच्चाई
एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि इसमें अनुष्का शर्मा अपनी बेटी के साथ हैं. जानिए क्या है सच्चाई
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली पैरेंट्स बन गए हैं. अनुष्का ने सोमवार को मुंबई के एक हॉस्पिटल में बेटी को जन्म दिया. ये खुशखबरी खुद विराट ने सोशल मीडिया के जरिए शेयर की. उसके बाद से ही फैंस लगातार इस कपल के लिटिल एंजल की एक झलक देखने को बेताब हैं. एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि इसमें अनुष्का शर्मा अपनी बेटी के साथ हैं.
মায়ের কোলে ছোট্ট সোনা 🤗😍❤❤. Congratulations @AnushkaSharma & @imVkohli on ur beautiful baby girl! Lots of love & good health to all of u❤️❤❤❤ #ViratKohli #AnushkaSharma #Virat pic.twitter.com/tkaAoK0akh
— Rajib Kabiraj (@Teammodibjp) January 11, 2021
इस तस्वीर को विरुष्का के फैन क्लब ने पोस्ट किया है और दावा किया है कि इसमें जो महिला दिखाई दे रही है वो अभिनेत्री अनुष्का शर्मा हैं. लेकिन इस तस्वीर की सच्चाई कुछ और ही है.
#ViratKohli & #anushkasharma blessed with
baby girl..! ????????! Jan 11 ????! Princess????#Virushkababygirl #Virushka pic.twitter.com/9aCMcPMbMr — ChaseMaster ✪ ⚡ (@JalsaRahul_18) January 11, 2021
दरअसल ये तस्वीर एक एजेंसी की है जो मीडिया हाउसेज को लाइफस्टाइल और न्यू बॉर्न बेबीज जैसी खबरों के लिए तस्वीरें उपलब्ध कराया है. ये तस्वीर इससे पहले भी कई बार ऐसी खबरों में इस्तेमाल किया जा चुका है जिसमें किसी महिला की डिलीवरी की बात हो रही हो. ये तस्वीर 2009 से ही इंटरनेट पर उपलब्ध है.
आपको बता दें कि विराट कोहली ने पिता बनने की खुशखबरी सोमवा को खुद ट्विटर पर दी. उन्होंने लिखा, ''हम दोनों को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आज दोपहर हमारे यहां बेटी हुई है. हम आपके प्यार और शुभकामानओं के लिए दिल से आभारी हैं. अनुष्का और बेटी, दोनों बिल्कुल ठीक हैं. जिंदगी के इस नए चैप्टर के लिए हम सौभाग्यशाली महसूस कर रहे हैं. हम जानते हैं कि आप यह जरुर समझेंगे कि इस समय हम सब को थोड़ी प्राइवसी चाहिए होगी.''
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें- Pics: बेटी को जन्म देने के बाद वायरल हो रही हैं अनुष्का शर्मा की ये तस्वीरें, यहां देखिए जब Kapil Sharma ने नई 'अनीता भाभी' यानि Neha Pendse से किया था प्यार का इज़हार, खून से चिट्ठी लिखने की कही थी बात! विराट कोहली और अनुष्का शर्मा जैसी ही तेवर वाली होगी बिटिया- ज्योतिषाचार्य कभी जेठ तो कभी ससुर, फिल्मी पर्दे पर कलाकारों ने रिश्तेदारों संग ही लड़ाया इश्क, खूब जमी जोड़ी