साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड का भी जाना-माना चेहरा बन चुकी श्रुति हसन इन दिनों अपनी आने वाली नई फिल्म की चेन्नई में हैं. खबरों के अनुसार श्रुति अपने ब्वॉयपफ्रेंड शांतनु हाजारिका के साथ चेन्नई गई थी. वहीं कई दिनों से बेटी से दूर रह रहे कमल हसन उनसे मिलने चेन्नई पहुंचे. दोनों ने इस दौरान कई फोटोज अपने फैन्स के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की है.जिसे देखकर लोग उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं,वहीं फोटोज में श्रुति के ब्वॉयफ्रेंड को ना देखकर कुछ लोग सवाल भी पूछ रहे हैं कि आखिर श्रुति ने पापा से उन्हें क्यों नहीं मिलवाया.


श्रुति हसन ने पापा कमल हसन के साथ शेयर की फोटो


वहीं कई दिनों बाद अपने पापा से मिली श्रुति ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने कमल हसन के साथ कई फोटोज को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. फोटोज को शेयर करते हुए श्रुति ने लिखा कि, डेडी  डियरेस्ट. वहीं फोटोज में कमल हसन का लुक फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. फोटोज में उनकी दाढ़ी बढ़ी हुई दिख रही है. वही श्रुति अपने चुलबुले अंदाज में हंसती हुई नजर आ रही है.





फोटोज को मिल चुके हैं लाखों लाइक्स


श्रुति और कमल हसन की इन फोटोज को अभी तक करीब 7 लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं दूसरी तरफ श्रुति एक और फोटो में अपने ब्वॉयफ्रेंड शांतनु के साथ भी नजर आ रही है. दोनों इस फोटो में शीशे के सामने खड़े होकर पोज दे रहे हैं. इस फोटो के बाद फैन्स उनसे शांतनु के साथ अफेयर को लेकर सवाल भी कर रहे हैं. वहीं बात करें श्रुति के काम की तो आखिरी बार नाग अश्विन की शॉर्ट फिल्म पित्ता कथालू में दिखाई दी थी. इसके अलावा उन्होंने विजय सेतुपति की फिल्म लाबम  और पवन कल्याण की फिल्म वकील साब  की शूटिंग पूरी की है.


ये भी पढ़ें-


1982 से लेकर अबतक अमिताभ बच्चन इतनी बार करवा चुके हैं सर्जरी, आंत और लीवर के दर्द समेत मौत को भी दे चुके हैं मात


Bigg Boss में एंट्री के लिए Common Man से पैसा लेते हैं मेकर्स? सीजन 12 के सौरभ पटेल ने किया ये खुलासा