Birthday Special: शाहिद कपूर ने शेयर की मीरा राजपूत की सुंदर तस्वीर, खास अंदाज में किया बर्थडे विश
एबीपी न्यूज़
Updated at:
08 Sep 2020 02:59 PM (IST)
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत का आज जन्मदिन है. वह 26 साल की हो गई हैं. पत्नी के जन्मदिन के मौके पर शाहिद कपूर ने खास अंदाज में विश किया है. शाहिद ने मीरा की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,"जन्मदिन की शुभकामनाएं मेरे प्यार. तुम अंदर से भी खूबसूरत हो. मुझे खुशी है कि तुम मेरी जिंदगी में हो."
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
[gallery ids="1555498,1555503,1555501,1555499,1555502,1555504,1555506,1555507,1555508,1555510"]
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -