PM Narendra Modi Birthday: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) काफी प्रभावशाली व्यक्तित्व के धनी हैं. देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लोग उनसे काफी प्रभावित हैं. कई लोग उन्हें अपना प्रेरणास्रोत भी मानते हैं. इसी के साथ लोग पीएम मोदी से जुड़ी तमाम छोटी-बड़ी जानकारियां हासिल करने के लिए भी काफी एक्साइटेड रहते हैं. चलिए आज प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर जानते हैं कि क्या वे फिल्में देखते हैं? 


बचपन में थिएटर में दोस्त संग फिल्में देखते थे पीएम मोदी
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार ने एक बार पीएम मोदी का नॉन पॉलिटिकल इंटरव्यू लिया था. इस दौरान अक्षय ने पीएम मोदी से कई दिलचस्प बातें पूछी थीं. इंटरव्यू के दौरान अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री से फिल्म देखने के बारे में भी सवाल किया था. इस पर पीएम मोदी ने मजेदार किस्सा सुनाया था, पीएम ने कहा था,“ मैं  बचपन में अपने गांव में अपने दोस्त दशरथ के साथ थिएटर में फिल्में देखने जाया करता था. उसके पिता थिएटर के बाहर चना बेचा करते थे और जब सीट खाली होती थी तब वे थिएटर के मालिक से कहकर हमें अंदर भेज देते थे.”



क्या प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने देखी हैं फिल्में? 
इसके बाद अक्षय कुमार ने पीएम मोदी से पूछा कि आपन कौन-कौन सी फिल्में देखीं? इस पर प्रधानमंत्री ने चौंकाने वाला जवाब दिया था. दरअसल पीएम मोदी ने कहा था, “ प्रधानमंत्री बनने के बाद मैंने एक भी फिल्म नहीं देखी. मेरा पास समय का आभाव है. हालांकि सीएम रहते हुए मैंने अमिताभ बच्चन के आग्रह पर उनकी फिल्म 'पा' देखी थी. इसके बाद अनुपम खेर के साथ उनकी टेरेरिजम पर आधारित फिल्म 'अ वेडनेसडे' भी देखी थी.


क्या प्रधानमंत्री मोदी सुनते हैं गानें? 
इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी ने अक्षय की फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' को लेकर भी बात की थी. पीएम ने कहा था, मैंने ये फिल्म बेशक नहीं देखी है लेकिन लोगों को इसे देखने के लिए प्रेरित जरूर किया कि देखो भाई सामाजिक जीवन पर कैसी फिल्में बन सकती हैं. वहीं गाना सुनने के सवाल पर पीएम मोदी ने कहा था मैं आजकल के गाने नहीं सुनता हूं.


बता दें कि पीएम मोदी और अक्षय कुमार का ये इंटरव्यू काफी वायरल हुआ था.


ये भी पढ़ें - Hrithik Roshan की भांजी के बर्थडे सेलिब्रेशन में पहुंचीं गर्लफ्रेंड Saba Azad, एक्टर की फैमिली के साथ यूं दिए पोज