Dilip Kumar के निधन पर PM Modi ने Saira Banu को किया फोन, कही ये बात
सुपरस्टार दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का बुधवार सुबह 7:30 बजे बीमारियों के चलते मुंबई में निधन हो गया है. ऐसे में पीएम मोदी ने उनकी पत्नी सायरा बानो से फोन पर बात कर सांत्वना दी है.
हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के निधन की खबर से पूरा देश शोक में है. फिल्म इंडस्ट्री पर शोक की लहर छा गई. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने दिलीप कुमार की पत्नी और एक्ट्रेस सायरा बानो (Saira Banu) को सुबह-सुबह फोन किया और न सिर्फ सांत्वना दी, बल्कि उन्होंने दिलीप कुमार के निधन पर दुख भी जताया.
इस बात की जानकारी अब सायरा बानो ने अपने ट्विटर अकाउंट से दी है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का आभार जताया है. दिलीप कुमार के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से सायरा ने लिखा है, 'धन्यवाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, आपने सुबह फोन करके सांत्वना दी. सायरा बानो खान.' आपको बता दें कि सायरा बानो ने ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट पर रिएक्शन देते हुए लिखा था.
Thank you hon’ ble @PMOIndia Shri @narendramodi ji for your early morning gracious phone call and condolences. -Saira Banu Khan 🙏 https://t.co/85N7DYOL48
— Dilip Kumar (@TheDilipKumar) July 7, 2021
सायरा बानो से पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा था, 'दिलीप कुमार जी हमेशा लीजेंड के तौर पर पहचाने जाएंगे. वह बहुत अच्छे कलाकार थे. उन्होंने कई पीढ़ियों का मनोरंजन किया. उनका जाना बहुत बड़ी क्षति है. मैं उनके परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.'
यह भी पढ़ेंः
Saba Qamar से Ali Zafar तक, पाकिस्तानी एक्टर्स ने दी सुपरस्टार दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि
जब स्टेज पर पहुंचे Dilip Kumar, Shah Rukh Khan ने खुद बिछाया था उनके लिए रेड कार्पेट