PM Modi Congratulates RRR Team: लॉस एंजेलिस में 80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में भारत से साउथ की फिल्म ‘आरआरआर’ ने इतिहास रच दिया है. फिल्म के ‘नाटू-नाटू’ सॉन्ग को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगिरी में विनर घोषित किया गया है. इसी के साथ फिल्म को इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर मिले इस एचिवमेंट पर पूरा देश प्राउड फील कर रहा है. बॉलीवुड के लेकर साउथ इंडस्ट्री में जश्न का माहौल है और तमाम सेलेब्स फिल्म की पूरी टीम को बधाई दे रहे हैं. वही देश के प्रधानमंत्री मोदी ने भी ‘आरआरआर’ की इस अचिवमेंट पर खुशी जताई है और टीम को बधाई भी दी है.


पीएम मोदी ने ट्वीट कर ‘आरआरआर’टीम को दी बधाई
पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा, “एक बहुत ही खास उपलब्धि! @mmkeeravaani, प्रेम रक्षित, काल भैरव, चंद्रबोस,@Rahulsipligunj. मैं @ssrajamouli, @ तारक 9999,@AlwaysRamCharan और @RRRMovie की पूरी टीम को बधाई देता हूं. इस प्रतिष्ठित सम्मान ने हर भारतीय को बहुत गौरवान्वित किया है.”


 






शाहरुख खान ने ट्वीट कर दी आरआरआर’टीम को बधाई
बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स भी 'आरआरआर’टीम को ऐतिहासिक जीत की बधाई दे रहे हैं. किंग खान शाहरुख खान ने भी ट्वीट कर खुशी जताई. उन्होंने लिखा, “सर अभी-अभी उठे और गोल्डन ग्लोब्स में आपकी जीत का जश्न मनाते हुए ‘नाटू नाटू’ पर नाचना शुरू कर दिया. अभी कई और अवॉर्ड आने हैं और भारत को इतना प्राउड कराना है."





 ‘नाटू नाटू’ ने इन्हें पछाड़ा
बता दें कि गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 में ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ‘आरआरआर’ के ‘नाटू नाटू’ ने टेलर स्विफ्ट की 'कैरोलिना' व्हेयर द क्रॉडैड्स सिंग, गिलर्मो डेल टोरो के पिनोचियो से 'सियाओ पापा', टॉप गन से लेडी गागा का 'होल्ड माई हैंड': मेवरिक और रिहाना की 'लिफ्ट मी' को पछाड़कर विनर बनकर इतिहास रच दिया है. हालांकि, फिल्म बेस्ट नॉन इंग्लिश फिल्म की कैटेगिरी में अवॉर्ड लेने से चूक गई है.


ये भी पढ़ें:-Shah Rukh Khan की Pathaan के ट्रेलर ने यूट्यूब पर मचाया धमाल, 24 घंटे में पार किए इतने व्यूज