कंगना रनौत के खिलाफ रिपोर्ट दायर करने में पुलिस नाकाम, भड़काऊ संदेश के खिलाफ थी शिकायत
कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने अप्रैल में एक समुदाय के खिलाफ ट्विटर पर आपत्तिजनक संदेश साझा किया था, जिसके बाद उनका खाता निलंबित कर दिया गया था.
मुंबई की एक अदालत ने मंगलवार को अभिनेत्री कंगना रनौत और उनकी बहन द्वारा सोशल मीडिया पर कथित तौर पर भडकाऊ संदेश साझा करने के मामले से संबंधित शिकायत को लेकर पुलिस को पांच फरवरी तक रिपोर्ट दायर करने का अंतिम अवसर प्रदान किया.
मजिस्ट्रेट अदालत ने अक्टूबर में अंबोली पुलिस को एक निजी शिकायत को लेकर जांच करने और पांच दिसंबर तक रिपोर्ट दायर करने का निर्देश दिया था. पुलिस इस संबंध में रिपोर्ट दायर करने में नाकाम रही थी, जिसके बाद उसे पांच जनवरी तक का वक्त दिया गया था लेकिन पुलिस एक बार फिर रिपोर्ट दायर नहीं कर सकी.
View this post on Instagram
इस मामले में शिकायतकर्ता एवं वकील अली कासिफ खान देशमुख ने बताया कि अदालत ने पुलिस को इस मामले में रिपोर्ट दायर करने के लिए पांच फरवरी का अंतिम मौका प्रदान किया है. शिकायत के मुताबिक, कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने अप्रैल में एक समुदाय के खिलाफ ट्विटर पर आपत्तिजनक संदेश साझा किया था, जिसके बाद उनका खाता निलंबित कर दिया गया था.
इसके मुताबिक, रनौत ने भी बाद में अपनी बहन के समर्थन में एक वीडियो साझा कर एक समुदाय के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे.
ये भी पढ़ें:
बिकिनी पहने पूल में अर्जुन कपूर के साथ इस अंदाज में नजर आई मलाइका अरोड़ा, देखिए अनसीन तस्वीरें