Ponniyin Selvan I बनी साल 2022 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म, Brahmastra और Vikram को भी छोड़ा पीछे
Ponniyin Selvan I: 'ब्रह्मास्त्र' और 'विक्रम' जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए 'पोन्नियिन सेलवन I' साल 2022 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म बन गई है.
Ponniyin Selvan I: मणिरत्नम (Mani Ratnam) की पोन्नियिन सेलवन: I साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म बन गई है. ओवरसीज में मजबूत कमाई कर फिल्म ने 'ब्रह्मास्त्र' और 'विक्रम' दोनों के सेट किए गए मार्क को पीछे छोड़ते हुए वर्ल्ड वाइड 450 करोड़ रुपये से ज्यादा का क्लेक्शन किया है.पोन्नियिन सेलवन I 1954 से कल्कि के नाम से तमिल नॉवेल पर बेस्ड एक हिस्टोरिकल एपिक है. यह फिल्म अरुलमोझी वर्मन के शुरुआती दिनों की कहानी बताती है, जो बाद में महान चोल किंग राजा राज I बने. फिल्म में विक्रम, ऐश्वर्या राय, जयम रवि, कार्थी, तृषा कृष्णन, और ऐश्वर्या लक्ष्मी ने मुख्य भूमिका निभाई है.
पोन्नियन सेलवन I ने वर्ल्ड वाइड कितनी कमाई की है
ट्रेड सॉर्स के मुताबिक फिल्म ने 17 अक्टूबर तक दुनिया भर में 455 करोड़ की कमाई की थी जिसमें अकेले विदेशों से 161 करोड़ रुपये ($20 मिलियन) की कमाई शामिल है. इसकी तुलना में, अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र ने ग्लोबली 431 करोड़ कमाए हैं और कमल हासन-स्टारर विक्रम ने 443 करोड़ की कमाई की है. पोन्नियन सेलवन I फिल्म को दो भागों में लिया जा रहा है और निर्देशक मणिरत्नम ने कथित तौर पर पुष्टि की है कि फिल्म का दूसरा भाग 9 महीनों में रिलीज़ किया जाएगा.
तमिल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी PS I
हालांकि PS1 की कमाई दक्षिण की दो ब्लॉकबस्टर फिल्मों की तुलना में ग्लोबल लेवल पर कम है. एसएस राजामौली की सेंसशनल हिस्टोरिकल एक्शन फिल्म आरआरआर ने दुनिया भर में 1112 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि कन्नड़ फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 ने 1207 करोड़ रुपयों की कमाई के साथ सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. PS1 इन नंबरों के आस-पास तो नहीं पहुंचेगी बावजूद इसके, फिल्म बड़े लेवल पर सफल रही है और अब केवल रजनीकांत और अक्षय कुमार की 2.0 के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म बन गई है.
ये भी पढ़ें:-Adipurush: फिल्म रिलीज से पहले ही डायरेक्टर ओम राउत को मिला बड़ा गिफ्ट, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान