रूपाली गांगूली के अनुपमा प्रीक्वल में पूजा बनर्जी की एंट्री, होगा ये दमदार किरदार
रूपाली गांगूली का शो 'अनुपमा' प्रीक्वल 'अनुपमा नमस्ते अमेरिका' में पूजा बनर्जी की एंट्री हो गई है.
![रूपाली गांगूली के अनुपमा प्रीक्वल में पूजा बनर्जी की एंट्री, होगा ये दमदार किरदार Pooja Banerjee's entry in Rupali Ganguly's Anupama prequel will be a strong character रूपाली गांगूली के अनुपमा प्रीक्वल में पूजा बनर्जी की एंट्री, होगा ये दमदार किरदार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/06/7645fcab14d34d286064d8c2e18fc673_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रूपाली गांगूली का शो 'अनुपमा' पिछले काफी समय से सुर्खियों में बना हुआ है. अनुपमा का प्रीक्वल जल्द ही ओटीटी पर दस्तक देने जा रहा है, जो कि लगातार चर्चा में बना हुआ है. इस प्रीक्वल को अनुपमा नमस्ते अमेरिका के नाम से दिखाया जाएगा. इस बीच शो के नए किरदार की एंट्री कर दी गई है और वो और कोई नहीं बल्कि एक्ट्रेस पूजा बनर्जी हैं.
दऱअसल, अनुपमा नमस्ते अमेरिका में कई पुराने कास्ट का नाम पहले ही हटाया डा चुका है, क्योंकि इसमें दर्शक अनुपमा के पहले की कहानी को देखंगे. इस बीच खबर आई है कि शो में पूजा बनर्जी की एंट्री हो गई है. पूजा अनुपमा प्रीक्वल में अहम किरदार में नजर आएंगी. इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने खुद ही सोशल मीडिया पर शेयर की है.
View this post on Instagram
पूजा बनर्जी ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनके साथ एक्टर सुधांशु पांडे भी नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है- यहां मैं मिलवा रही हूं रितिका से...एक्ट्रेस आगे लिखती हैं-मुझे और सुधांशु पांडे को अनुपमा नमस्ते अमेरिका में एक नए अवतार के साथ देखिए... फोटो में देखने से पता चल रहा है कि पूजा शो में वनराज की गर्लफ्रेंड का किरदार निभाती दिखेंगी. बता दें कि अनुपना के सेट से कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें स्टार्स के भी बदले-बदले लुक देखने को मिल रहे हैं.
सारा अली खान ने कहा- मेरी मां से और इब्राहिम की डैड से इस हद तक शक्लें मिलना नॉर्मल नहीं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)