Pooja Banerjee Pregnant: प्रेग्नेंसी में स्विमिंग करने निकली 'कुंडली भाग्य' की ये एक्ट्रेस, स्विमसूट में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
Pooja Banerjee Pregnant: 'कुंडली भाग्य' फेम एक्ट्रेस पूजा बनर्जी प्रेग्नेंसी में स्मिमिंग करने पहुंचीं. इस दौरान पूजा बनर्जी ने स्विम सूट में बेबी बंप फ्लॉन्ट करते वीडियो शेयर किया है.
Pooja Banerjee Pregnant: टेलीविजन एक्ट्रेस पूजा बनर्जी (Pooja Banerjee) इन दिनों प्रेग्नेंसी फेज खूब इंजॉय कर रही हैं. पूजा बनर्जी ने अपने एक लेटेस्ट वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है जो कि खूब वायरल हो रहा है और उनके फैंस इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. सामने आए इस वीडियो में पूजा बनर्जी स्विम सूट में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं. इसके साथ ही इस वीडियो में पूजा बनर्जी ने ये भी बताया है कि ये प्रेग्नेंसी के दौरान उनकी पहली स्विमिंग है.
सामने आए इस वीडियो में पूजा बनर्जी काफी एक्साइटेड और खुश दिखाई दे रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने शानदार लोकोशन पर ये वीडियो शूट किया है. बता दें कि पूजा बनर्जी को स्विमिंग का बेहद शौक है और वो अक्सर ही पूल से अपना एक से एक शानदार अंदाज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. यहां देखिए पूजा बनर्जी का ये वीडियो:
पूजा बनर्जी के घर जल्द ही खुशियों की किलकारियां गूंजने वाली है. क्योंकि कुमकुम भाग्य फेम एक्ट्रेस बहुत जल्द मां बनने वाली हैं. एक्ट्रेस ने खुद इस गुड न्यूज को शेयर किया हैं. इस खुशखबरी से पूजा और उनका पूरा परिवार भी बेहद खुश हैं. पूजा ने बताया कि मार्च 2022 में वो अपने फर्स्ट बेबी को जन्म देंगी.
मीडिया को दिए इंटरव्यू में पूजा ने बताया, 'संदीप और मैं 2020 में कंसीव करना चाहते थे, लेकिन 2019 में नच बलिये के दौरान मेरे साथ एक एक्सीडेंट हो गया था. और फिर इस प्लान को होल्ड करना पड़ा. पर अब दोनों बिल्कुल तैयार हैं'' वही पूजा ने ये भी बताया कि आखिर उन्हें कैसे पता चला वो प्रेंग्नेंट हैं? पूजा के मुताबिक वो कुमकुम भाग्य के सेट पर थी. जब उनकी रिपोर्ट आई थी. साथ ही उस दिन पूजा ने जब अपने पति को इस बारे में बताया तो वो तो खुशी के मारे नाचने लगे थे.
पूजा बनर्जी के बारे में बता दें कि वो एक सफल एक्ट्रेस हैं. उन्होंने कुमकुम भाग्य के अलावा कसौटी जिंदगी की 2, एक दूसरे से करते हैं प्यार हम, रियलिटी शो रोडिज (MTV Rodies) 8 औऱ नच बलिये (Nach Baliye) में भी धूम मचाया हैं.
ये भी पढ़ें: