पूजा बनर्जी ने किया खुलासा- प्रेग्नेंसी के शुरुआती तीन महीने अकेले काटे, रोना आता था, कुमकुम भाग्य छोड़ने की बताई ये वजह
पूजा बनर्जी (Pooja Banerjee) ने बताया कि प्रेग्नेंसी के दौरान काम पर जाना और शो की शूटिंग करना उनके लिए कितना मुश्किल था.
![पूजा बनर्जी ने किया खुलासा- प्रेग्नेंसी के शुरुआती तीन महीने अकेले काटे, रोना आता था, कुमकुम भाग्य छोड़ने की बताई ये वजह Pooja Bannerjee reveals three months of pregnancy was tough, this is why she quit Kumkum Bhagya पूजा बनर्जी ने किया खुलासा- प्रेग्नेंसी के शुरुआती तीन महीने अकेले काटे, रोना आता था, कुमकुम भाग्य छोड़ने की बताई ये वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/07/3c0ba7175bce01cc64c4223b654342f1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी (Pooja Banerjee) जल्द ही मां बनने वाली हैं. उन्होंने लाइफ के इस अगले पड़ाव पर कदम रखने से पहले सीरियल कुमकुम भाग्य छोड़ दिया है. इस सीरियल में पूजा एक अहम् किरदार निभा रही थीं. पूजा ने ETimes को दिए एक इंटरव्यू में अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी के बारे में बात की. पूजा ने बताया कि प्रेग्नेंसी के शुरुआती तीन महीनों में वह बिलकुल अकेली थीं.
घर पर उनके साथ कोई भी नहीं रहता था तो अकेले रहने की वजह से उन्हें ना ही किसी की अटेंशन मिली और ना ही किसी की केयर मिली. कई दिन ऐसे थे जब उन्हें रोना आता था. उन्हें लगता था कि उन्हें सबकुछ छोड़ देना चाहिए लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. पूजा ने ये भी बताया कि प्रेग्नेंसी के दौरान काम पर जाना और शो की शूटिंग करना उनके लिए कितना मुश्किल था.
पूजा ने कहा, कुछ महीने पहले मैं अपने आपसे कहती थी कि मुझे ये सब नहीं करना लेकिन फिर मैंने फैसला किया कि मैं खुद से ऐसा नहीं कहूंगी. डॉक्टर ने मुझे ये कॉन्फिडेंस दिया कि ये केवल एक फेज़ है और आगे तुम ठीक हो जाओगी. इसके कुछ हफ्तों बाद, मैं अपना शो छोड़ना चाहती थी और काम नहीं करना चाहती थी. मैं हर दिन अप्स और डाउन से गुजरती. हर दिन एक फैसला लेती और फिर अगले दिन उसे बदल देती. अब ये सब सोचकर हंसती हूं. मुझे लगता है कि प्रेग्नेंसी के दौरान आपको अपने परिवार, अपने करीबियों की ज्यादा जरूरत होती है जो आपको सपोर्ट करें फिर धीरे धीरे आप इस फेज़ को एन्जॉय करने लग जाते हैं.
पूजा ने कहा कि कुमकुम छोड़ने का फैसला उनके लिए कठिन था लेकिन अपने लाइफ के इस नए फेज़ को एन्जॉय करने के लिए उन्हें ऐसा करना पड़ा. यह एक मैटरनिटी ब्रेक की तरह होगा. पूजा ने इस दौरान प्रेग्नेंसी में होने वाले मूड स्विंग्स के बारे में भी बात की. पूजा ने कहा लोग कहते हैं कि इस दौरान मूड स्विंग्स होते हैं लेकिन मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ. हर दिन जब मैं उठती थी तो अलग दिखती थी, अलग महसूस करती थी और शायद इसी को लोग मूड स्विंग कहते हैं. वैसे हर बॉडी के हिसाब से प्रेग्नेंसी अलग-अलग एहसास देती है.
यदि उस दिन सही समय पर नहीं पहुंचते धर्मेन्द्र तो इस एक्टर से हो जाती हेमा मालिनी की शादी!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)