बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा बेदी को लॉकडाउन के दौरान अपने मंगेतर के साथ गोवा जाने पर काफी ट्रोल किया जा रहा है. अब इसी बीच पूदा बेदी ने सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट किए हैं जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहे है. पूजा बेदी ने वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने क्वारंटाइन सेंटर की गंदगी पर अपना गुस्सा जाहिर किया है.


दरअसल, पूजा बेदी कानूनी प्रक्रिया के तहत प्रमीशन लेकर मंगेतर के साथ गोवा गई थी. इसके बाद सफर के वो एक दिन के लिए क्वारंटाइन सेंटर में चली गई थीं.





पूजा बेदी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "मेरे मंगेतर जो कि गोवा के रहने वाले हैं, उनके साथ मेरे गोवा जाने को लेकर काफी हंगामा हुआ. जबकि हम बुक करने के बाद ही गए थे. हम लोगों ने जाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया. गोवा सरकार+ डीसीपी मुंबई/ हर चेक पोस्ट पर रुके/ गोवा के अस्पताल में कोविड की जांच करवाई और एक रात गोवा में क्वारंटीन में बिताई. कृप्या यह वीडियो देखिए और जानिए कि मैं सुविधा से परेशान क्यों थी."





सोशल मीडिया पर पूजा बेदी का ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस भी उनके इस वीडियो को लेकर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि इसमें पूजा बेदी का बेड दिखाई दे रहा जो कि काफी गंदा नजर आ रहा है. इसके अलावा टीवी पर धूल जमी है, वीडियो में पूजा बेदी पूरे कमरे की हालत दिखाते हुए कहती हैं, "भले ही सारी सुविधा मत दीजिए, लेकिन कम से कम सफाई का ध्यान रखना चाहिए. चाहे लोगों को कोरोना वायरस ना हो, लेकिन इस कमरे से लोगों को ऐसा हो सकता है."


जानकारी के लिए आपको बता दें कि पूजा बेदी की उम्र 50 साल है और ऐसे में वो अफनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियो में हैं. पूजा बेदी की बेदी अलाया एफ ने सैफ अली खान के साथ जवानी जानेमन से बॉलीवुड डेब्यू किया था.