'बॉम्बे बेगम्स' और 'सड़क 2' के बाद अब पूजा भट्ट के हाथ एक और फिल्म लगी है. सालों के ब्रेक के बाद पूजा ने  साल 2020 में 'सड़क 2' से एक्टिंग की दुनिया में वापसी की थी, हालांकि फिल्म बुरी तरह पिटी थी. इसके बाद एक्ट्रेस वेब सीरीज़ 'बॉम्बे बेगम्स' में नज़र आई थीं जो काफी चर्चा में भी रही थी. वहीं अब एक्ट्रेस निर्देशक सुधांशु सारिया की फिल्म ‘सना’ में एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी.'सना' सामाजिक मुद्दे पर आधारित फिल्म होगी. 


इस फिल्म में राधिका मदान मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म के लेखक और निर्देशक सुधांशु सारिया हैं और इसका निर्माण ‘फोर लाइन एंटरटेनमेंट’ के बैनर तले किया जाएगा. कई साल बाद नेटफ्लिक्स के शो ‘बॉम्बे बेगम्स’ से हाल में, अभिनय की दुनिया में लौटीं पूजा भट्ट ने कहा कि वह ‘सना’ जैसी फिल्म का हिस्सा बनकर काफी खुश हैं, जिसमें महिलाओं की जिंदगियों से जुड़े पहलुओं को काफी बारिकियों से दिखाया गया है.


भट्ट ने कहा, ‘मैं काफी खुश हूं कि सुधांशु ने मुझे इस बेहद महत्वपूर्ण फिल्म का हिस्सा बनाया, जिसमें महिलाओं के वास्तविक जीवन को दिखाया गया है और उस तरीके से नहीं, जैसा कि दुनिया उनके बारे में सोचती है'. राधिका मदान ने फिल्म की शूटिंग पिछले महीने मुंबई में शुरू कर दी थी. राधिका और पूजा के अलावा फिल्म में सोहम शाह और शिखा तलसानिया जैसे कलाकार भी नजर आएंगे.


वहीं फिल्म के बारे में बात करते हुए  निर्देशक सुधांशु सरिया ने कहा, 'वो कहते हैं कि 90% चुनौती सही कास्टिंग होती है और पूजा के साथ, मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि हमने ये दौड़ पूरी कर ली है. एक शानदार अभिनेत्री होने के अलावा वो हमारे समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए एक साहसिक आवाज हैं, जिनके अभिनय को देखते हुए मैं बड़ा हुआ हूं, और मैं बहुत आभारी हूं कि उन्हें हां कहा.'