Pooja Bhatt Life Facts: 90 के दौर में बॉलीवुड में कई एक्ट्रेसेस ने एंट्री ली थी. इनमें से एक थीं पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) जिनका नाम उस दौर की चर्चित एक्ट्रेसेस में शुमार होता था. पूजा ने फिल्म ‘डैडी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. साल 1989 में आई यह फिल्म पूजा के पिता महेश भट्ट ने ही बनाई थी. हालांकि, पूजा भट्ट की पॉपुलैरिटी में चार चांद फिल्म ‘दिल है कि मानता नहीं’ की रिलीज के बाद लगे थे. इस फिल्म में आमिर खान (Aamir Khan) और पूजा भट्ट की जोड़ी नज़र आई थी और यह फिल्म अपने समय की सुपरहिट फिल्मों में से एक थी. आपको बता दें कि इस फिल्म की रिलीज के बाद पूजा कई अन्य हिट फिल्मों में भी नज़र आई थीं जिनमें - सड़क, जूनून, जानम, फिर तेरी कहानी याद आई, सर, गुनहगार, तड़ीपार, नाराज़ आदि शामिल थीं. 


बहरहाल, पूजा का फ़िल्मी करियर जहां रफ़्तार पकड़ रहा था वहीं, एक्ट्रेस से जुड़ी कंट्रोवर्सीज की भी खूब चर्चा हो रही थी. असल में पूजा भट्ट का उनके पिता महेश भट्ट के साथ वाला एक फोटो किसी मैगजीन में छपा था, जिस पर काफी विवाद भी हुआ था. 




मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभी ये विवाद चल ही रहा था कि महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) ने यह कहकर और सनसनी फैला दी थी कि यदि पूजा उनकी बेटी नहीं होतीं तो वे उससे शादी कर लेते. बहरहाल, पूजा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खासी चर्चाओं में रहीं हैं. असल में पूजा को शराब पीने की गंभीर लत लग गई थी. पूजा की शादी मनीष मुखीजा नाम के शख्स के साथ हुई थी. हालांकि, यह शादी महज 11 साल ही चली जिसके बाद उनका और मनीष का तलाक हो गया था.




तलाक के बाद पूजा डिप्रेशन में चली गईं थी और खूब शराब पीने लगी थीं यहां तक कि बिना शराब उनका दिन ही पूरा नहीं होता था. हालांकि, बिगड़ती सेहत और डॉक्टरों से मिली वार्निंग के बाद पूजा ने 2016 के बाद से शराब पीना छोड़ दिया था. डॉक्टर ने कह दिया था कि अगर पूजा शराब नहीं छोड़ेंगी तो उनकी जान जा सकती है. इसके बाद पूजा ने पूरी तरह से शराब से दूरी बना ली और वह अब अल्कोहल को हाथ नहीं लगाती हैं. 


Rekha को कभी नहीं मिला पिता का प्यार, एक मजबूरी के चलते ना चाहते हुए भी करना पड़ा था फिल्मों में काम!


इंजीनियरिंग पूरी करने के बाद डायरेक्टर बन गए थे S. S. Rajamouli, इनकी बनाई हर फिल्म रही है हिट!