ऋषि कपूर की पढ़ाई को लेकर पूनम ढिल्लो कुछ यूं बनाया करती थीं मजाक, एक्ट्रेस ने खुद किया था खुलासा
1980 के दशक में ऋषि कपूर और पूनम ढिल्लो ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया.
बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम ढिल्लो (Poonam Dhillon) ने एक बार खुलासा किया था कि वह अपने करियर की शुरुआत में दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) से काफी डरी हुई थीं. उन्होंने बताया कि ऋषि कपूर को लगता था कि उनकी अंग्रेजी भाषा पर पकड़ सबसे बेहतर है और वह छोटी-छोटी गलतियों पर भी दूसरों को सुधार सकते थे. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने ये बात कही.
एक इंटरव्यू के दौरान पूनम ने कहा, "चिंटू हमेशा सोचता था कि वह किसी और से बेहतर अंग्रेजी जानता है. मैं उसका मजाक उड़ाती थी. मैं कहती थी कि आप 10वीं पास हैं और मैंने ग्रेजुएशन किया है. इसलिए मुझे चैलेंज न दें. स्क्रैबल के खेल पर भी हमारे पास इस तरह के तर्क थे. भले ही आपने अंग्रेजी में एक छोटी सी गलती क्यों न की हो, वह हमेशा उसे सही करने का काम करते थे."
View this post on Instagram
पूनम ने ऋषि कपूर को लेकर कही ये बात
उन्होंने कहा, "मैंने बहुत कम उम्र में एक्टिंग करने की शुरुआत कर दी थी. कभी कभी मुझे उन्हें देखकर डर लगता था. लेकिन बाद में जब हम एक दूसरे को जानने लगे तो मैंने पीछे हटना शुरू कर दिया. ऋषि कपूर बेहद सरल दिल के इंसान थे, जो सबसे अच्छी तरह पेश आते थे. उनकी मौजूदगी से अपनापन सा लगता था."
1980 के दशक में ऋषि कपूर और पूनम ढिल्लो ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया. इन फिल्मों की लिस्ट में 'ये वादा रहा' (1982), सीतामगर, तवायफ और जमाना (1985), एक चादर मैली सी और दोस्ती दुश्मनी (1986) शामिल हैं. ऋषि कपूर की 30 अप्रैल 2020 को मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें:- Alia Ranbir Wedding: शादी के बाद अपने लुक्स को लेकर ट्रोल हुईं आलिया, जानिए क्यों लोगों को याद आईं कैटरीना
ये भी पढ़ें:- रिहाना के ब्वॉयफ्रेंड A$AP Rocky एयपोर्ट से अरेस्ट, एक शख्स को गोली मारने का आरोप