कंगना रनौता का शो 'लॉक अप' इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है. शो में किसी के दिल में प्यार पनप रहा है तो किसी के दिल में नफरत. इसी बीच पूनम पांडे और निशा रावल के बीच ज़ोरदार झगड़ा होता दिखाई दे रहा है इस झगड़े का वीडियो भी सामने आया है जिसमें निशा और पूनम एक कंबल के पीछे झगड़ती दिख रही हैं, बात इस हद तक पहुंच गई कि पूनम गुस्से में निशा को गाली दे देती हैं और ये सुनकर निशा गुस्से से बौखला जाती हैं. फोटोग्राफर विरल भयानी ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
वीडियो में दिख रहा है कि पूनम अपना कंबल मांगती हैं जिसे देने से निशा मना कर देती हैं. निशा की बात सुनकर पूनम इरिटेट हो जाती हैं. निशा कहती हैं कि ये उनका कंबल नहीं है, लेकिन पूनम उनकी एक बात नहीं सुनतीं और कंबल लेकर चली जाती हैं. पूनम की इस हरकत को देखकर निशा कहती हैं कि 'ये पर्सनल आपका कंबल नहीं है आप इसे अपने घर से नहीं लाई हैं'. निशा की बात सुनकर पूनम भड़क जाती हैं और गुस्से में उन्हें 'ब्लडी हाउस वाइफ' कह डालती हैं इसके बाद गुस्से में निशा भी पूनम को गाली दे देती हैं. देखें वीडियो.
लॉकअप में हुई इस स्टार की एंट्री और इसकी छुट्टी... कंगना के लॉकअप से अब तक दो कैदी बाहर हो चुकी हैं पहले स्वामी चक्रपाणि और दूसरे तहसीन पूनावाला. लॉकअप की चार्जशीट में तहसीन पूनावाला का नाम सामने आया था. शिवम शर्मा, सायशा शिंदे, सारा खान और निशा रावल ने तहसीन पूनावाला का ही नाम सामने रखा था, जिसके बाद उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. हालांकि तहसीन शो से बाहर जाने से पहले एक कंटेस्टेंट को सेव जोन में कर गए हैं.तहसीन पूनावाला को एविक्शन के साथ ही ये मौका दिया गया था कि वह नॉमिनेट किए गए किसी एक कंटेस्टेंट को सेव कर सकते हैं. इसलिए जाने से पहले तहसीन ने सायशा शिंदे को सुरक्षित करने का फैसला लिया. वहीं एंट्री की बात करें तो हाल ही में शो में टीवी एक्टर अली मर्चेंट की एंट्री हुई है.