एक्सप्लोरर
पूनम पांडे ने निकाला अंजली और मुनव्वर पर अपना गुस्सा, जानिए क्या कहा
पूनम पांडे लॉकअप के वॉशरूम में सायशा के सामने अंजलि अरोड़ा मुनव्वर फारूकी के बारे में तीखे बोल बोलती नजर आ रही हैं.
![पूनम पांडे ने निकाला अंजली और मुनव्वर पर अपना गुस्सा, जानिए क्या कहा Poonam pandey lashesh out her anger on munawar faruqui and anjali arora पूनम पांडे ने निकाला अंजली और मुनव्वर पर अपना गुस्सा, जानिए क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/11/ae39596617bf7b95fa0aa0c2fe90fb60_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लॉक अप
लॉकअप में बीते दिनों तीन दोस्तों की तिकड़ी खूब देखने को मिल रही थी. लेकिन अब इस तिकड़ी में नफरत की आग फैल चुकी है. पूनम पांडे मुनव्वर फारूकी और अंजलि अरोड़ा के बीच की दोस्ती अब टूट चुकी है. पूनम पांडे को अंजलि अरोड़ा ने चार्जशीट में डालकर उनके गुस्से को सबके सामने निकलवा दिया है. ऐसे में बड़बोली पूनम पांडे शायशा के सामने अपना दुखड़ा रोती नजर आ रही हैं.पूनम पांडे लॉकअप के वॉशरूम में सायशा के सामने अंजलि अरोड़ा मुनव्वर फारूकी के बारे में तीखे बोल बोलती नजर आ रही हैं.
पूनम पांडे ने अंजलि अरोड़ा के करियर पर सवाल उठाते हुए कहा कि लॉकडाउन में बैठे हुए चार रील बना कर यह लड़की फेमस हुई लेकिन फिर भी मैंने इससे दिल से दोस्ती की और उसने क्या किया...तो वहीं मुनव्वर के बारे में कड़वे बोल बोलती पूनम ने कहा कि - शादीशुदा होने के बाद भी ये 21 साल की लड़की से इश्क फरमा रहा है.
View this post on Instagram
आइए आपको एक बार पूनम की कही हुई हर एक बात बता दें, पूनम कहती हैं,'' 2 साल से 4 रील बनाकर, कोविड के टाइम पर यह बंदी हिट हुई. मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता, मैंने इस बंदी से दिल से दोस्ती की. भगवान करे ऐसा दोस्त दुश्मन को भी ना मिले... और यह मुनव्वर उसे हमेशा बचाते रहता है, बचाते रहता है अपनी शादी छुपा के यहां पर 21 साल की लड़की को पटा रहा है, यह बिल्कुल सच बात है...''
तो वहीं पूनम पांडे ने अंजलि अरोड़ा के बारे में यह तक कह डाला कि घर से बाहर उनका एक बॉयफ्रेंड भी है. वह सेफ होने के लिए मुनव्वर के आगे पीछे घूम रही हैं. अंजली अरोड़ा ने पूनम पांडे को अपना कंपटीशन कहकर चार्जशीट में उनका नाम डालने के लिए कहा था. ऐसे में पूनम पांडे कहती हैं कि मुझे इसने कंपटीशन कहकर चार्जशीट में डाला लेकिन यह तो दूर-दूर तक मेरा कंपटीशन ही नहीं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)