Poonam Pandey ने अपने पति सैम बॉम्बे के खुले राज कहा- रोकर बोल रहा FIR वापस ले लो
मॉडल और एक्टर पूनम पांडे अपने पति सेम बॉम्बे के साथ रोमांटिक हनीमून पर थीं. जहां किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ. ये झगड़ा इतना ज्यादा बढ़ गया कि पूनम को सेम के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवानी पड़ी.
![Poonam Pandey ने अपने पति सैम बॉम्बे के खुले राज कहा- रोकर बोल रहा FIR वापस ले लो Poonam Pandey said open secret of her husband Sam Bombay - take back FIR by crying Poonam Pandey ने अपने पति सैम बॉम्बे के खुले राज कहा- रोकर बोल रहा FIR वापस ले लो](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/24011526/poonam.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पहले शादी, फिर हनीमून और अब पति सैम बॉम्बे से अलग होने के फैसले से पूनम पांडे इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं. मारपीट और उत्पीड़न के आरोप के बाद पिछले दिनों गोवा पुलिस ने पूनम के पति सैम बॉम्बे को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने सैम को गिरफ्तार भी किया, लेकिन बाद में उन्हें बेल मिल गई.
View this post on Instagram
पूनम ने इस मारपीट की घटना के बाद अपनी शादी तोड़ने का फैसला किया. अब एक इंटरव्यू के दौरान पूनम पांडे ने कहा है 'पिछले डेढ़ साल से सैम मेरे साथ मारपीट कर रहा है. मुझे लगा था कि शादी के बाद सब ठीक हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मेरी जिंदगी बर्बाद हो गई है.'
पूनम ने कहा है, ' मेरे पति ने एक बार मुझे इतनी बुरी तरह मारा था कि मेरा ब्रैन हैमरेज हो गया था. मैं कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती थी. मेरा चेहरा सूजा हुआ था, मेरे शरीर पर निशान थे. सैम ने अपने इंस्टाग्राम से मेरी सारी फोटो डिलीट कर दी हैं जबकि मैंने ऐसा कुछ नहीं किया क्योंकि मुझे लगा आखिर में सब ठीक हो जाएगा.'
View this post on Instagram
पूनम ने आगे कहा कि, अब सैम माफी मांग रहे हैं और रोते हुए उनसे एफआईआर वापस लेने को कह रहे हैं. पूनम पांडे ने सैम से करीब 14 दिन पहले गुपचुप तरीके से शादी की थी. दोनों ने शादी के कुछ दिन बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने फैंस को जानकारी दी थी. पूनम ने शादी की फोटो शेयर करते हुए लिखा था 'अगले सात जन्म भी तुम्हारे साथ बिताना चाहती हूं.' वहीं सैम ने फोटो शेयर करते हुए लिखा था 'मिस्टर एंड मिसेज बॉम्बे.'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)