Hotness Alert: पूनम पांडे ने बेबी शार्क के साथ की शूटिंग, शार्क टैंक में डांस करते हॉट वीडियो वायरल
अभिनेत्री पूनम पांडे का लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पूनम पांडे शार्क टैंक में मछलियों के बीच डांस करती दिखाई दे रही हैं.
Poonam Pandey Hot Video: एक्ट्रेस मॉडल पूनम पांडे ने अपने अपकमिंग म्यूजिक वीडियो के लिए एक वाटर टैंक में बेबी शार्क के साथ शूटिंग की है. पूनम का कहना है कि उन्होंने हमेशा शार्क से डर लगता था, लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने इस वीडियो को शूट किया. पूनम कहती हैं कि ये शूट मेरे द्वारा किए गए सबसे कठिन शूटिंग में से एक था. हमने चार दिन शूटिंग की और हर दिन मुझे घंटों पानी में बैठना पड़ा. मुझे शार्क से डर लगता है और वाटर टैंक में बहुत सारे बेबी शार्क थे.
वीडियो में, पूनम ने काले रंग की मोनोकिनी पहनी हुई है. पूनम ने शार्क टैंक में डांस किया है और पानी के अंदर सॉन्ग लिप सिंक भी की है.
अपनी बात को खत्म करते हुए पूनम ने कहा कि मुझे पानी के अंदर रहना था और गाने की लिप सिंक करनी थी. यह बेहद मुश्किल था. मैं कांप रही थी. यह मेरा अब तक का सबसे पागलपन भरा शूट था. मुझे उम्मीद है कि लोग इसे पसंद करेंगे.
इसके साथ ही आपको बता दें कि पूनम पांडे अपनी बोल्डनेस के साथ साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में पूनम पांडे ने अपने पति सैम बॉम्बे को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. पूनम ने बताया कि, अब उनके और सैम के बीच सबकुछ ठीक हो गया है.
बता दें कि पिछले साल हनीमून पूनम पांडे पर अपने पति पर छेड़छाड़ और मारपीट का आरोप लगाया था. और उनके खिलाफ गोवा पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी. इस घटना के बाद एक्ट्रेस ने कई सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर ये दावा किया था कि वो अपनी शादी तोड़ देंगी.
वहीं अब हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में पूनम पांडे ने बताया कि, हमारे बीच सब सुलझाए गया है, मैंने अपनी शादी बचा ली है. पूनम ने आगे बताया कि, अगर आप किसी से प्यार किया है तो आप इतनी जल्दी उसे छोड़ नहीं सकते. और मैं मानती हूं कि समस्याएं हो सकती हैं, लेकिन एक इंसान को मौका दिया जाना चाहिए.