Poovachal Khader Death: मलयालम फिल्मों के लोकप्रिय गीतकार पूवाचल खादर का कोविड-19 से संक्रमित होने के कारण सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में निधन हो गया. पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. 72 वर्षीय का कुछ समय से इलाज चल रहा था और मंगलवार आधी रात को उन्हें दिल का दौरा पड़ा. 


40 सालों से लंबा करियर


चार दशकों से ज्यादा के करियर में उन्होंने 1,500 मलयालम फिल्मी गीतों के लिए 400 से ज्यादा मलयालम फिल्मों के लिए गीत लिखे, जिनमें से कुछ अमर हिट में बदल गए.  राजधानी उपनगर पूवाचल के रहने वाले, 1973 में उन्होंने मलयालम फिल्म उद्योग में प्रवेश किया और 2011 तक व्यस्त रहे. 


मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने जताया शोक


मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने खादर के निधन पर शोक व्यक्त किया और इसे राज्य के सामाजिक परिवेश के लिए एक बड़ी क्षति बताया. विजयन ने कहा, "वह शायद उस व्यक्ति के रूप में जाने जाएंगे, जिसने फिल्म उद्योग के लिए सबसे ज्यादा गीत लिखे हैं. उन्हें बहुत याद किया जाएगा."


आज होगा अंतिम संस्कार


राज्य के हर प्रमुख संगीतकार और गायक ने उनके गीतों का इस्तेमाल किया है, इसके अलावा उन्होंने मलयालम फिल्म उद्योग में सबसे बड़े हिट निर्माताओं के साथ काम किया है. उनका अंतिम संस्कार यहां बाद में मंगलवार को किया जाएगा.


ये भी पढ़ें:


Relationship: ननद के साथ दीपिका की तस्वीरों को तरसते हैं फैंस, ऐसा है रितिका के साथ भाभी दीपिका पादुकोण का रिश्ता



Shikhar Dhawan Daughter: शिखर धवन से सिर्फ 10 साल छोटी है उनकी बेटी, तस्वीरों में देखिए ऐसी है पापा के साथ बॉन्डिंग