'रामायण' के बाद दूरदर्शन लेकर आया है 'लव कुश' की 'उत्तर रामायण', आज से होगी शुरू
लॉकडाउन के बीच जनता की मांग पर शुरू हुए 'रामायण' की सफलता के बाद दूरदर्शन अब 'लव कुश' का पुनः प्रसारण करने जा रहा है.
19 अप्रैल से दूरदर्शन पर 'रामायण' की जगह 'उत्तर रामायण' टेलीकास्ट होगा. लॉकडाउन के बीच जनता की मांग पर शुरू हुए 'रामायण' की सफलता के बाद दूरदर्शन अब 'लव कुश' का एक बार फिर से प्रसारण करने जा रहा है. इसे मूलरूप से 'उत्तर रामायण' के नाम से जाना जाता है.
हालांकि, आज से इसे सिर्फ रात 9 बजे के स्लॉट में टेलीकास्ट दिखाया जाएगा, जबकि सुबह 9 बजे के स्लॉट में रात वाले एपिसोड का ही रिपीट टेलीकास्ट होगा. इस बात की जानकारी प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर ने ट्विटर पर दी. उन्होंने इस बात के संकेत भी दिए हैं कि आने वाले समय में 90 के दशक के पॉपुलर शो 'श्रीकृष्णा' का पुनः प्रसारण भी किया जा सकता है.
देखना नहीं भूलें 'उत्तर रामायण' रविवार रात 9 बजे से @DDNational पर#UttarRamayan pic.twitter.com/qcfwz3DnbA
— Doordarshan National (@DDNational) April 18, 2020
आपको बता दें कि लॉकडाउन के कारण तरह की शूटिंग रुक गई है. इसी कारण रामायण, महाभारत और शक्तिमान जैसे कई पुराने लोकप्रिय शो टीवी पर वापसी कर चुके हैं. रीटेलीकास्ट होने पर भी रामायण और महाभारत जैसे पैराणिक शोज टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर हैं.