Jason David Frank Death: ओरिजनल पावर रेंजर्स में से एक, जेसन डेविड फ्रैंक (Jason David Frank) का निधन हो गया है. वह 49 साल के थे. एक्टर और मिक्सड मार्शल आर्टिस्ट का टेक्सास में निधन हुआ. टीएमजेड की एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने आत्महत्या कर ली थी. वहीं फ्रैंक्स ऑन द पावर रेंजर्स के को-स्टार वाल्टर ई. जोन्स ने इंस्टाग्राम पर इस खबर को कंफर्म किया है और गहरा शोक भी जाहिर किया है. उन्होंने परिवार के एक और लविंग मेंबर के निधन पर दुख जाहिर किया.


मुश्किल घड़ी में परिवार की प्राइवेसी जरूरी
एक्टर के एजेंट, जस्टिन हंट ने एक बयान में कहा कि इस मुश्किल समय में उनके परिवार और दोस्तों की प्राइवेसी का सम्मान करना जरूरी है क्योंकि हम इतने प्यारे शख्स के नुकसान के बारे में बात कर रहे हैं. अपने चाहने वालों, दोस्तों और फैंस के लिए उन्होंने अपना सब कुछ दिया. उनकी कमी खलेगी.






पहले सीज़न में  फ्रैंक ने टॉमी ओलिवर का रोल प्ले किया था
28 अगस्त 1993 से 27 नवंबर 1995 तक चले शो के पहले सीज़न में फ्रैंक ने टॉमी ओलिवर की भूमिका निभाई थी. इसके टेलिकास्ट के तीन सेशन में इसके 145 एपिसोड ब्रॉडकास्ट किए गए थे. हालांकि, ग्रीन रेंजर के रूप में उनकी भूमिका चौदह एपिसोड के बाद खत्म हो गई थी. लेकिन उनकी फैन पॉपुलैरिटी की वजह से बाकी की सीरीज के लिए व्हाइट रेंजर और टीम के नए कमांडर के रूप में वापस बुलाया गया था.



कराटे में आठवीं डिग्री की ब्लैक बेल्ट रखने वाले फ्रैंक, 1996 में 50 एपिसोड के लिए रेड ज़ीरो रेंजर के रूप में नए नाम पावर रेंजर्स ज़ीओ के तहत शो में लौटे थे. अगले साल, पावर रेंजर्स टर्बो में, उन्होंने फ्रैंचाइज़ी को परमानेंटली से छोड़ने से पहले एक बार फिर भूमिका निभाई.


ये भी पढ़ें:-Uunchai Box Office Collection: दृश्यम 2 के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर टिकी ऊंचाई, हैरान करेंगे 10वें दिन की कमाई के आंकड़े