बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन स्टारर कॉमेडी फिल्म 'बोल बच्चन' को सोमवार को रिलीज हुए आठ साल पूरे हो गए हैं. अभिनेता ने इस मौके पर अमिताभ बच्चन को याद किया. फिल्म की पूरी स्टार कास्ट में से सिर्फ बिग को ही याद करना अभिनेत्री प्राची देसाई को जरा भी पसंद नहीं आया और उन्होंने बेहद सरल शब्दों में अपनी बात कह दी और अजय देवगन को आड़ो हाथों भी ले लिया.


दरअसल, अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर सेट से तस्वीर साझा किया और तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, "जब भी बच्चन बोलते हैं, मैं सुनता हूं खासकर अमिताभ बच्चन. 'बोल बच्चन' के 8 साल पूरे."





'बोल बच्चन' फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है. आपको बता दें कि इस फिल्म में इस फिल्म में अभिषेक बच्चन और असिन ने भी अभिनय किया है, जबकि अमिताभ बच्चन ने टाइटल सांग में अपनी आवाज दी है ऐसे में प्राची को अजय का और किसी को मेंशन ना करना जरा खला और उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "हेल्लो अजय देवगन आप हम बाकी सभी असिन, प्राची देसाई, कृष्णा अभिषेक, नीरज वोहरा और अर्चना पूरण को टैग करना भूल गए. आपके प्यारे, हमने साथ फिल्म मिलकर एक शानदार फिल्म बनाई."





प्राची के इस ट्वीट कर पर अभी तक अजय देवगन का कोई जवाब सामने नहीं आया है. लेकिन ट्विटर पर लोग प्राची के इस स्टैंड की तारीफ़ कर रहे हैं. बता दें कि प्राची देसाई काफी समय से फिल्मी परदे से दूर है हालांकि उनके फैंस उनके कमबैक का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.