Prachi Desai Life facts: बॉलीवुड अभिनेत्री प्राची देसाई (Prachi Desai) 12 सितंबर को अपना 34 वां जन्मदिन मना रही हैं. उनका जन्म सूरत, गुजरात में हुआ था. प्राची उन अभिनेत्रियों में से हैं जिन्होंने पहले टेलीविजन पर खूब नाम कमाया और फिर बॉलीवुड में एंट्री की. प्राची जब 17 साल की थीं तो उन्होंने बतौर एक्टर टेलीविजन सीरियलों में काम करना और मॉडलिंग शुरू कर दी थी. यहां तक कि प्राची अपनी कॉलेज की पढ़ाई भी पूरी नहीं कर पाई थीं क्योंकि शूटिंग के दौरान उनके लिए पढ़ाई के लिए समय निकालना मुश्किल हो रहा था.
प्राची को अपने पहले टीवी शो कसम से (Kasamh Se) ही काफी पहचान मिल गई थी. 2006 में आए इस शो में प्राची ने बानी दीक्षित का रोल अदा किया था जिसके जीवन ने कई उतार-चढाव आते हैं. यह शो टीआरपी में चार साल तक टॉप रेटिंग पर बना हुआ था. जब ये शो खत्म हुआ तो प्राची के पास ऑफर्स की भरमार थी लेकिन उन्होंने डांस रियलटी शो झलक दिखला जा 2 (Jhalak Dikhla Ja 2) चुना और इसकी विनर बनीं.
इस शो के बाद प्राची को बॉलीवुड से कई ऑफर मिले और उन्होंने फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की फिल्म रॉक ऑन (Rock On) से फिल्मों में डेब्यू किया. इसके बाद वह पार्टनर, तेरी मेरी कहानी, रॉक ऑन 2, वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई, अजहर, पुलिस गिरी और आई मी और मैं जैसी फिल्मों में काम किया. वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई में अपनी एक्टिंग के लिए प्राची को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का आईफा अवॉर्ड मिला. प्राची का फिल्मी सफर इतना खास नहीं रहा जितनी उम्मीद थी लेकिन इसकी वजह भी प्राची ने खुद बताई थी.
उन्होंने कहा था कि उनकी गर्ल नेक्स्ट डोर की छवि उनके लिए एक बाधा बन गई थी. कोई उन्हें इसके अलावा अन्य रोल नहीं देना चाहता था. ऐसे में एक ही तरह के ऑफर्स के चलते वो चूजी हो गयीं और उन्होंने केवल चुनिंदा फिल्में करना ही ठीक समझा. अब प्राची ओटीटी पर अपने टैलेंट का दम दिखा रही हैं. उनकी पिछली वेबसीरिज फॉरेंसिक की काफी तारीफ हुई थी.
किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं Sulakshana Pandit की लाइफ, संजीव कुमार की वजह से कभी नहीं की शादी!