एक्ट्रेस प्राची देसाई का कहना है कि जैसे राजनीति में भ्रष्टाचार है, उसी प्रकार बॉलीवुड में नेपोटिज्म है. प्राची लंबे समय बाद फिर से एक्टिंग करती दिखेंगी. वह 'साइलेंस' के साथ जल्द ही अपना वेब सीरीज डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म में वह पुलिस अधिकारी का किरदार निभा रही हैं.


हाल ही में एक इंटरव्यू में प्राची देसाई ने कई मुद्दों पर खुलकर बात की है. उन्होंने बॉलीवुड में नेपोटिज्म के मुद्दे पर कहा, 'मैं कहूंगी कि जैसे राजनीति में भ्रष्टाचार है, वैसे ही बॉलीवुड में नेपोटिज्म है. इस बात को नकारा नहीं जा सकता है. मुझे खुशी है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म उभरा है. अब बहुत सारे ऑपशन हैं, देखने के लिए अलग-अलग कंटेंटे है.'


कई फिल्मों को किया मना


अपने करियर पर उन्होंने कहा, 'मैंने बहुत जल्दी एक्टिंग शुरू कर दी थी. इसके बाद मुझे थोड़ा ब्रेक लेने जरूरत महसूस हुई. मैंने बहुत सारी चीजें की और मैं अब कुछ नया करना चाहती थी. मैंने कई सारी फिल्मों को मना कर दिया. कुछ पर काम नहीं हो पाया और कुछ बनी नहीं. हां मेरे करियर में गैप है लेकिन मैं कुछ नया करना चाहती हूं. इस फिल्म में मुझे एक पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका मिली है, जो मैं करना चाहती थी.'


बता दें कि प्राची ने फिल्म ‘रॉक ऑन’, ‘वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई’, ‘बोल बच्चन’ और ‘अजहर’ जैसी फिल्मों से अपनी फिल्मी करियर शुरू किया था. प्राची को बॉलीवुड में भी आए हुए करीब 12 साल हो गए.


यह भी पढ़ें:
कभी 12 लोगों के साथ एक कमरे में रहते थे रवि किशन, आज हैं आलिशान घर और लग्जरी कारों के मालिक