Prachi Desai का खुलासा, हॉट ना होने की वजह से कई फिल्मों से निकाला, कहा- बड़े मर्द बनते हैं लेकिन...
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्राची देसाई (Prachi Desai) अब तक कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं और ज्यादतर फिल्मों में वो एक सीधा-साधी लड़की के रूप में ही नजर आईं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्राची देसाई (Prachi Desai) अब तक कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं और ज्यादतर फिल्मों में वो एक सीधी-साधी लड़की के रूप में ही नजर आईं हैं. हाल ही में प्राची ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान अपने करियर से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया. प्राची ने बताया कि फिल्मों में जब वो कुछ सीन के लिए सहमत नहीं होती थीं तो उन्हें निकाल दिया जाता था. इसके अलावा फिल्म निर्माताओं को ये भी लगता था कि वो सेक्सी और हॉट सीन नहीं कर सकती.
View this post on Instagram
प्राची देसाई ने बताया, 'फिल्म मेकर्स उन्हें ये कहकर अपनी फिल्मों में नहीं लेते कि तुम हॉट नहीं हो, तुम्हें हॉट होना पड़ेगा. इस फिल्म के लिए सेक्सी लड़की की जरूरत है. आप बहुत छोटे हो. मुझे लगता है कि आपको एक सेक्सी शूट करने की जरूरत है. आपको बस एक सेक्सी गाना करना है. लेकिन मुझे यह समझ में नहीं आया कि मैं जैसी हूं अब हूं, मुझे किसके लिए ये सेक्सी शूट करवाना चाहिए.'
प्राची ने अपने इंटरव्यू में आगे बताया, 'मुझे एक फिल्म से किसी तीसरे व्यक्ति के पोस्ट के माध्यम से निकाल दिया गया. फिर जब मैंने इस बारे में फिल्म के निर्माता से पूछा तो उन्होंने कहा, 'अगले छह दिनों में शूटिंग शुरू करने वाले थे लेकिन, हमें बताया गया है कि फिल्म के एक गाने के लिए आप फिट नहीं है जिसकी वजह से हमें आपको बदलना पड़ा. वैसे भी अब फिल्म की कहानी को हम ज्यादा सेक्सी बनाना चाहते हैं.'
View this post on Instagram
प्राची ने आगे कहा, 'ये कुछ महीने पहले भी मेरे साथ हुआ. इसीलिए मेरे लिए ये कोई नई बात नहीं है. मुझे फिल्मों के लिए साइन किया जाता है और फिर किसी और से पता चलता है कि अब मैं उस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं हूं. फिल्म निर्माता ने मुझे बदल दिया है. इस बारे में बात करने के लिए वो कभी फोन नहीं करेंगे. वैसे तो बड़े मर्द बनते हैं लेकिन जब काम की बात आती है तो आपको कॉल या मैसेज भेजने की हिम्मत भी उनमें नहीं होती.'
यह भी पढ़ेंः Nora Fatehi ने Madhuri Dixit से की गुजारिश, इस डायरेक्टर से सिफारिश करने को कहा