टीवी में सफल करियर के बाद फिल्मों में कदम रखने वाली अभिनेत्री प्राची देसाई ने कई निर्देशकों द्वारा अपमानित किए जाने पर फिल्मों को ठुकराने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि उन्हें काफी लंबे समय तक हॉट दिखने पर फोकस करने को कहा गया था. उन्होंने इस तरह की फिल्मों में काम करने से मना कर दिया तो इंडस्ट्री में उनकी निगेटिव छवि बना दी गई. प्राची देसाई ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलकर बात की और अपने साथ हुए मदभेद को लेकर भी बहुत सारी बातों को साझा किया.



प्राची ने बताया कि, ‘मैं कभी भी ऐसी फिल्मों में काम नहीं करना चाहती थी जो सेक्सिस्ट हो और इस इंडस्ट्री में मैंने हॉट दिखने के लिए काफी लंबे समय तक लड़ाई लड़ी है. लोग चाहते थे कि मैं हॉट बनूं. मुझे कई निर्माताओं और निर्देशकों से फीडबैक मिला कि मुझे हॉट होने पर काम करना है. इसलिए मैंने कम काम चुना और मैंने इस इंडस्ट्री से दूर रहना शुरु कर दिया. मैंने बहुत सी बड़ी फिल्मों में काम करने से मना कर दिया था क्योंकि उन्ही सभी फिल्मों में सेक्सिस्ट दिखाना था.’






 


प्राची ने आगे कहा कि, ‘इंडस्ट्री में कुछ नामी डायरेक्टर्स हैं जिन्होंने काम के लिए अप्रोच किया था. साथ ही मुझे काम के लिए अपमानित भी किया गया था.' उनकी मानें तो इन डायरेक्टर्स को लगता था कि वो उन्हें फिल्म में काम देकर उन पर अहसान कर रहे हैं.


आपको बता दें, प्राची ने अपने अभिनय की शुरुआत टीवी शो ‘कसम से’ से की थी. उन्होंने फिल्म ‘रॉक ऑन’ से अपने फिल्म करियर की शुरुआत की थी. साथ ही एक्ट्रेस लाइफ पार्टनर, वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई, बोल बच्चन और आई, मी और मैं जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.