बॉलीवुड के सुल्तान यानी सलमान खान की मोस्ट अवेटिड फिल्म ‘ अंतिम’ इस साल ईद पर रिलीज होगी. इस फिल्म में सलमान खान लीड रोल में हैं वहीं आयुष शर्मा और प्रज्ञा जायसवाल भी फिल्म में अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे. फिल्म ‘अंतिम’ में सलमान खान के अपोजिट एक्ट्रेस प्रज्ञा जायसवाल की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है. सलमान की इस हिरोईन के बारे में लोग जानना चाहते हैं तो बता दें कि वह साउथ इंडिया सिनेमा की काफी फेमस एक्ट्रेस हैं.


कई तेलगु फिल्मों में काम कर चुकी हैं प्रज्ञा


फिल्म अंतिम में प्रज्ञा जायसवाल सलमान खान के साथ रोमांस करती नजर आएंगी. प्रज्ञा कई तेलगु फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. तेलगु की उनकी कई फिल्में सुपर-डुपर हिट हैं. प्रज्ञा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त हैं. जहा तक फिल्मों में एंट्री की बात है तो प्रज्ञा ने साल 2014 में ‘विराट्टू आई डेगा’ से डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया. उनकी सुपरहिट तेलगु फिल्मों में मिर्ची बॉय, फेंस, गुट्रोडु, नक्षत्रंम, जय जानकी नायक शामिल हैं.



‘टीटू एमबीए’ से की बॉलीवुड में एंट्री


प्रज्ञा ने बॉलीवुड में ‘टीटू एमबीए’ नाम की फिल्म से एंट्री की थी इस फिल्म में उनके अपोजिट निशांत दाहिया थे. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी.


फिल्म अंतिम के लिए सीक्रेटली शूटिंग कर रही थीं प्रज्ञा


फिल्म अंतिम को लेकर इंटरेस्टिंग बात ये निकलकर सामने आई है कि प्रज्ञा पिछले कई दिनों से पूरी स्टारकास्ट के साथ सीक्रेटली शूटिंग कर रही थीं. वह महाभलेश्वर के शेड्यूल में भी शामिल थीं. अब जब ये बात सामने आ गई है कि वे सलमान के साथ इस फिल्म में लीड रोल में हैं तब से वह सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. प्रज्ञा जल्द ही एक साउथ इंडियन मूवी में भी नजर आएंगी. इसमें उनके साथ नंदमुरी बालकृष्ण भी अहम रोल निभाते नजर आएंगे.



बता दें कि अंतिम फिल्म में सलमान खान एक बार फिर पुलिस वाले  के किरदार में नजर आएंगे. वहीं फिल्म में आयुष शर्मा एक गैंगस्टर की भूमिका प्ले कर रहे हैं. इस फिल्म का डायरेक्शन महेश मांजरेकर कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें


हेमा मालिनी ने किया पश्चिम बंगाल के चुनावी अभियान के लिए गानों का लॉन्च


शूटिंग के दौरान गुरु रंधावा की नाक से बहने लगा खून, -9 डिग्री टेंपरेचर में कर रहे थे काम


Happy Birthday- श्रुति हसन ने चार साल की उम्र में गाया गाना, 14 में लिखी स्क्रिप्ट, बोल लेती हैं 6 से ज्यादा भाषाएं