अभिनेता प्रकाश राज ने कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण परेशान मजदूरों के लिए सराहनीय कदम उठाया है जिसकी सोशल मीडिया पर काफी तारीफें हो रही हैं. सोनू सूद की तरह की प्रकाश राज भी पैदल घर वापसी कर रहे श्रमिकों के महीसा बनकर उनके लिए बसो का इंतजाम कर रहे हैं. अभिनेता इन मजदूरों को बसों की सेवा के जरिए फ्री में उनके घर पहुंचाने का काम कर रहे हैं.
इस नेक काम की जानकारी प्रकाश राज ने खुद सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए दी है. प्रकाश राज ने बसों में बैठे लोगों की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं. ट्विटर के जरिए तस्वीरें शेयर करते हुए प्रकाश राज ने लिखा, 'सड़कों पर प्रवासी, मैंने अभी खत्म नहीं किया है, हर रोज सैकड़ों लोगों के साथ खड़ा हूं. आप लोगों से प्रार्थना करता हूं कि अपने करीब किसी एक तक पहुंचने का रास्ता खोजें. आइए जीवन को फिर से जीएं.'
मजदूरों को निशुल्क बस सेवा देने के लिए प्रकाश राज की सोशल मीडिया पर काफी सराहना हो रही है. यूजर्स प्रकाश राज के इस ट्वीट को खूब रीट्वीट कर रहे हैं साथ ही कमेंट बॉक्स में उनकी खूब प्रशंसा भी कर रहे हैं.
आपको बता दें, फिल्मों में विलेन का किरदार निभाने वाले प्रकाश राज असल जिंदगी में लोगों के लिए एक सुपरहीरो साबित हुए हैं. लॉकडाउन की शुरुआत से ही वो लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं. इतना ही नहीं, लॉकडाउन के बीच ही उनकी आर्थिक स्थिति भी बिगड़ने लगी थी, जिसपर उन्होंने कहा था कि वो लोन लेकर लोगों की मदद करने के लिए तैयार हैं.