मुंबई: 75 से ज्यादा सीरियल्स और कई फिल्मों में छोटी-मोटी भूमिकाएं निभा चुके 69 साल के अभिनेता व याचिकाकर्ता प्रमोद पांडे ने कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते 65 साल से अधिक उम्र के कलाकारों/कामगारों/टेक्नीशियनों को टीवी/फिल्म/वेब शोज की शूटिंग में हिस्सा लेने से महाराष्ट्र सरकार के दिशा-निर्देश के विरोध में बॉम्बे ‌हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल की है.


इसे लेकर प्रमोद पांडे ने एबीपी न्यूज़ से विस्तार से बात की. इस याचिका की पहली सुनवाई 21 जुलाई, दूसरी सुनवाई 24 जुलाई को हुई. बॉम्बे हाई कोर्ट ने इस याचिका का संज्ञान लेते हुए महाराष्ट्र सरकार से इस आदेश को लेकर जवाब मांगा है और सरकार से पूछा है कि 65 साल से अधिक उम्र के अपनी आजीविका कैसे चलाएंगे? इस याचिका की अगली सुनवाई अब 29 जुलाई को होनी है.


एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए याचिकाकर्ता प्रमोद पांडे ने कहा, "65 साल के अधिक उम्र के लोगों को कहीं भी आने-जाने, हवाई/बस/ट्रेन यात्रा करने पर रोक नहीं है तो ऐसे में 65 साल से आधिक उम्र के कलाकारों, टेक्नीशियनों व अन्य कामगारों को शूटिंग में हिस्सा लेने से रोकने में कोई तुक नहीं है."


यही वजह है कि उन्होंने एक जनहित याचिका कोर्ट में दायर की है. पांडे का कहना है, "65 साल के अधिक उम्र के अधिक लोगों को भी सम्मानित तरीके से अपनी आजीविका कमाने व जीने का उतना ही अधिकार है, जितना बाकी लोगों को. यही सवाल कोर्ट ने भी महाराष्ट्र सरकार से पूछा है."


आपको बता दें कि प्रमोद पांडे ने तुझसे है राब्ता, लाल इश्क जैसे सीरियल्स; पसीना, छल जैसी फिल्मों व अपहरण जैसे वेब शोज में छोटी-छोटी भूमिकाएं निभाईं हैं.